- Dainik Bhaskar Hindi
- Gadgets
- Xiaomi Mi 9 Launch with Snapdragon 855 Processor, Learn Price
दैनिक भास्कर हिंदी: Snapdragon 855 प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ Xiaomi Mi 9, जानें कीमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी Xiaomi ने अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi 9 लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में कंपनी ने तीन हैंडसेट लॉन्च किए हैं। इनमें Xiaomi Mi 9, Mi 9 Transparent Edition और Mi 9 SE शामिल हैं। Mi 9 में Qualcomm Snapdragon 855 का सीपीयू दिया गया है। यह क्वालकॉम के नेक्स्ट-जेनरेशन फ्लैगशिप प्रोसेसर वाला पहला स्मार्टफोन है। Xiaomi के इस फोन का मुकाबला मार्केट में मौजूद Google Pixel 3, Apple iPhone XS और OnePlus 6T से माना जा रहा है। कितना खास है Xiaomi Mi 9 और क्या हैं इसके फीचर्स? आइए जानते हैं
कीमत
बात करें कीमत की तो Mi 9 के 6GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY2,999 (करीब 31,800 रुपए) और 8GB रैम व 128GB स्टोरेज की कीमत CNY 3,299 (करीब 34,900 रुपए) रखी गई है। वहीं Mi 9 SE 64GB स्टोरेज की कीमत- CNY 1,999 (करीब 21,200 रुपए) और Mi 9 SE 128GB स्टोरेज की कीमत- CNY 2,299 (करीब 24,350 रुपए) है। इसके अलावा Xiaomi Mi 9 Transparent Edition के 12GB रैम व 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 3,999 (करीब 42,300 रुपए) है।
स्पेसिफिकेशन्स
Xiaomi Mi 9
शाओमी Mi 9 स्मार्टफोन में 6.39 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि वॉटरड्रॉप नॉच के साथ है। यह डिस्प्ले 2340 x 1080 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। इस फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट दिया गया है।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 16 मेगापिक्सल का वाइड-ऐंगल कैमरा और 12 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर शामिल है। वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 20MP का फ्रंट Sony IMX586 कैमरा सेंसर दिया गया है। इसमें एआई ट्रिपल कैमरा जैसे कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं, यह 960 fps तक स्लो-मोशन विडियोज सपॉर्ट करेगा। कंपनी का दावा है कि कैमरा में सफायर ग्लास की प्रोटेशन के साथ आता है, जोकि स्क्रैच प्रूफ है।
रैम/ प्रोसेसर
इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया गया है। जिसे 2.4Ghz पर क्लॉक किया गया है। फोन में गेमिंग एक्सपीरिएंस को पहले से बेहतर करने के लिए इस फोन में Adreno 640 GPU चिप लगी हुई है। यह चिप फोन में गेम लॉन्च होने साथ ही एक्टिवेट हो जाती है
बैटरी
पावर के लिए इस फोन में कंपनी ने 3,500mAh की बैटरी दी है, जो 27W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
Xiaomi Mi 9 SE
Mi 9 SE सीरीज के तीनों स्मार्टफोन में यह फोन सबसे किफायती है। इस फोन में 5.87 इंच की ऐमोलेड डिस्प्ले दी गई है। बात करें कैमरे की तो इसमें ट्रिपर रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें प्राइमरी 48 मेगापिक्सल, सेकंडरी 8 मेगापिक्सल और थर्ड 13 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए इस फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन ऐंड्रॉयड 9 पाई पर काम करता है। इसमें स्नैपड्रैगन 712 SoC प्रोसेसर दिया गया है। पावर के लिए इस फोन में 3070mAh बैटरी दी गई है, जो 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
Xiaomi Mi 9 Transparent Edition
यह हैंडसेट Mi 9 का एक अपग्रेडेड वर्जन है, जिसमें अधिकांश फीचर्स Mi 9 फोन की तरह ही दिए गए हैं। इस फोन को 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। इस फोन में भी क्वॉलकम 855 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में f/1.47 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इसमें एक 7 पिक्सल का लेंस भी दिया गया है।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।