Upcoming: 16GB रैम के साथ आ सकता है Xiaomi का 5G Black Shark 3

Xiaomis Black Shark 3 5G can come with 16GB RAM
Upcoming: 16GB रैम के साथ आ सकता है Xiaomi का 5G Black Shark 3
Upcoming: 16GB रैम के साथ आ सकता है Xiaomi का 5G Black Shark 3

डिजिटल डेस्क, बीजिंग। चीनी कंपनी Xiaomi (शाओमी) का Black Shark (ब्लैक शार्क) स्मार्टफोन काफी पॉपुलर है। खबर है कि कंपनी जल्द ही अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाते हुए नया हैंडसेट लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट के अनुसार फरवरी 2020 में Black Shark 3 स्मार्टफोन लॉन्च किया जा सकता है। हाल ही में इससे जुड़ी नई जानकारी लीक हुई है। आइए जानते हैं इस बारे में...

माना जा रहा है कि Black Shark3 5G शाओमी की Black Shark सीरीज का पहला स्मार्टफोन होगा, जो 16GB रैम के साथ मार्केट में आएगा। हालांकि, 5G कनेक्टिविटी प्रदान करना ही इसका अकेला फ्यूचर प्रूफ फीचर नहीं होगा। 

संभावित फीचर्स
जीएसएमएरिना की एक रिपोर्ट के अनुसार, हैंडसेट पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा जो 16GB रैम का इस्तेमाल करेगा। वहीं चीन की सर्टिफिकेशन वेबसाइट एमआईआईटी ने आने वाले फोन को प्रमाणित किया है।  माना जा रहा है कि Black Shark3 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्लस चिपसेट और 4000mAh की बैटरी वाले Black Shark2 प्रो का स्थान लेगा। रिपोर्ट की मानें तो नए डिवाइस में भी 4000mAh की बैटरी और इसी के समान प्रोसेसर का प्रयोग किया जाएगा।

Created On :   13 Jan 2020 2:32 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story