न्यू ईयरबड्स: Noise Air Clips 2 OWS Earbuds भारत में 40 घंटे तक की बैटरी लाइफ के साथ लॉन्च, कीमत 3999 रुपए

Noise Air Clips 2 OWS Earbuds भारत में 40 घंटे तक की बैटरी लाइफ के साथ लॉन्च, कीमत 3999 रुपए
  • ईयरबड्स में एयरवेव तकनीक से लैस 12 मिमी ड्राइवर दिए गए हैं
  • चार्जिंग केस के साथ 40 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करते हैं
  • ईयरबड्स की बिक्री 29 जुलाई को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। घरेलू ब्रांड नॉइस (Noise) ने भारत में अपने नए ओपन-ईयर वियरेबल स्टीरियो (OWS) ईयरबड्स लॉन्च कर दिए हैं। इसका नाम एयर क्लिप्स 2 (Air Clips 2) है। इसका डिजाइन दिसंबर 2024 में लॉन्च किए गए पहली जनरेशन के नॉइज एयर क्लिप्स की तरह है। नए ईयरबड्स में एयरवेव तकनीक से लैस 12 मिमी ड्राइवर दिए गए हैं। कंपनी का दावा है कि, चार्जिंग केस के साथ ये ईयरबड्स 40 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करते हैं।

नॉइज एयर क्लिप्स 2 OWS ईयरबड्स फ्रॉस्ट ब्लैक, फ्रॉस्ट ग्रीन और फ्रॉस्ट आइवरी कलर ऑप्शन में पेश किए गए हैं। इनकी बिक्री 29 जुलाई को दोपहर 12 बजे अमेजन और नॉइज इंडिया ई-स्टोर पर शुरू होगी। आइए जानते हैं इनकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...

Noise Air Clips 2 OWS Earbuds की कीमत

इन ईयरबड्स को भारत में 3,999 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया है। नॉइज इंडिया वेबसाइट पर इन हेडसेट्स के लिए प्री-ऑर्डर पास उपलब्ध है। ईयरबड्स की खरीद पर 1,749 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

Noise Air Clips 2 OWS Earbuds की स्पेसिफिकेशन

नॉइज एयर क्लिप्स 2 ईयरबड्स में ओपन बीम जेनरेशन 2 डिजाइन देखने को मिलती है और इनमें 12 मिमी ड्राइवर दिए गए हैं। इनमें सॉफ्ट ग्रिप वाले C-आकार के ईयरबड्स दिखाई देते हैं। ये एयरवेव तकनीक से लैस हैं जो साउंड को सीधे हमारे कानों तक पहुंचाने के लिए एयर कंडक्शन का यूज करती है।

ये ईयरबड्स ब्लूटूथ 5.3, डुअल डिवाइस कनेक्टिविटी और हाइपरसिंक तकनीक को भी सपोर्ट करता है, जो चार्जिंग केस खोलते ही क्विक पेयरिंग की सुविधा देता है। ईयरबड्स में लैग-फ्री गेमिंग के लिए एक डेडिकेटेड लो-लेटेंसी मोड भी दिया गया है।

Noise Air Clips 2 OWS के एक बार चार्ज करने पर 40 घंटे तक चलने का दावा किया गया है। बिना केस के, ईयरबड्स साढ़े छह घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करते हैं। ईयरबड्स (केस के अलावा) को वाटर रेजिस्टेंस के लिए IPX5 रेटिंग भी मिली है।

Created On :   28 July 2025 2:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story