न्यू हैंडसेट: Infinix Smart 10 भारत में UNISOC T7250 चिपसेट और Infinix AI फीचर्स के साथ लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

Infinix Smart 10 भारत में UNISOC T7250 चिपसेट और Infinix AI फीचर्स के साथ लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन
  • भारत में स्मार्टफोन की कीमत 6,799 रुपए रखी गई है
  • इसमें 6.67 इंच की HD+ IPS LCD डिस्प्ले दी गई है
  • 15W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ट्रांसन होल्डिंग्स की सहायक कंपनी इन्फिनिक्स (Infinix) ने भारत में अपना नया हैंडसेट स्मार्ट 10 (Infinix Smart 10) लॉन्च कर दिया है। इसमें UNISOC T7250 चिपसेट दिया गया है। साथ इसमें फोलैक्स एआई वॉयस असिस्टेंट की तरह Infinix AI फीचर्स का समर्थन करता है। इसमें धूल और पानी से बचाव के लिए IP64 रेटिंग दी गई है। फोन में कंपनी की अल्ट्रालिंक फीचर के लिए भी सपोर्ट है। स्मार्टफोन 2 अगस्त से शुरू होने वाले फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन रिटेल स्टोर के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...

Infinix Smart 10 की कीमत

इस स्मार्टफोन को भारत में 6,799 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया है। यह कीमत इसके एक मात्र 4GB रैम+ 64GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है। यह आइरिस ब्लू, स्लीक ब्लैक, टाइटेनियम सिल्वर और ट्वाइलाइट गोल्ड कलर में उपलब्ध है।

Infinix Smart 10 के स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच की HD+ IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जो कि 720x1,600 पिक्सेल का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। इसमें 700 NITS पीक ब्राइटनेस लेवल और 240Hz टच सैंपलिंग रेट है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 8-मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

यह फोन Android 15- आधारित XOS 15.1 के साथ आता है। फोन को चार साल के इंटरवल-फ्री एक्सपीरियंस के लिए Tüv Süd सर्टिफिकेशन मिला है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए फोन में 4GB LPDDR4X रैम के साथ ऑक्टा-कोर UNISOC T7250 चिपसेट दिया गया है।

इसमें 64GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दी गई है। माइक्रोएसडी कार्ड के साथ इसकी स्टोरेज को 2TB तक बढ़ाया जा सकता हैं। Infinix Smart 10 फोन में पावर बैकअप के लिए 15W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है। इसमें धूल और पानी के छींटों से बचाव के लिए IP64-रेटिंग है।

Created On :   26 July 2025 1:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story