आगामी हैंडसेट: Oppo K13 Turbo सीरीज की हुई घोषणा, भारत में जल्द हो सकती है लॉन्च

Oppo K13 Turbo सीरीज की हुई घोषणा, भारत में जल्द हो सकती है लॉन्च
  • आगामी लाइनअप का पहला आधिकारिक टीजर जारी किया
  • इनकी बिक्री ई- कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट के जरिए होगी
  • फ्लिपकार्ट ने वेबसाइट पर डेडिकेटेड माइक्रोसाइट बनाई है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी ओप्पो (Oppo) जल्द ही भारत में अपनी नई के13 टर्बो सीरीज (Oppo K13 Turbo Series) को लॉन्च करने वाली है। हाल ही में कंपनी ने इसके लॉन्च होने की पुष्टि की है। कंपनी ने सोमवार को आगामी लाइनअप का पहला आधिकारिक टीजर जारी किया है। हालांकि इस सीरीज में कौन से मॉडल आने वाले हैं, इसको लेकर कंपनी की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है।

माना जा रहा है कि, आगामी सीरीज में ओप्पो के13 टर्बो (Oppo K13 Turbo) और के13 टर्बो प्रो (K13 Turbo Pro) को शामिल किया जा सकता है। इनकी बिक्री देश में ई- कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट के जरिए होगी। आइए जानते हैं इस सीरीज से जुड़ी अन्य जानकारी...

Oppo K13 Turbo सीरीज की घोषणा की

चीनी टेक ब्रांड ओप्पो ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स और एक प्रेस रिलीज के जरिए भारत में ओप्पो K13 टर्बो 5G सीरीज के लॉन्च की घोषणा की। इसके अलावा फ्लिपकार्ट ने अपनी वेबसाइट पर एक डेडिकेटेड माइक्रोसाइट बनाई है जो नए 5G लाइनअप के आगमन की जानकारी देती है। लिस्टिंग में 'K' अक्षर हाइलाइट किया गया है और 'जल्द आ रहा है' टैग भी शामिल है। हालांकि कंपनी ने लॉन्च डेट को कंफर्म नहीं किया है।

Oppo K13 Turbo सीरीज के स्पेसिफिकेशन

आपको बता दें कि, चीनी में यह सीरीज पहले से ही मौजूद है। जिसके तहत कुल दो हैंडसेट ओप्पो K13 टर्बो और ओप्पो K13 टर्बो प्रो को लॉन्च किया गया था। इनमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.80 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो कि 1.5K (1,280x2,800 पिक्सल) रेजॉल्यूशन प्रदान करती है।

दोनों हैंडसेट में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसका प्राइमरी सेंसर 50-मेगापिक्सल का है। इनमें 16-मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे भी हैं। K13 टर्बो में मीडियाटेक डाइमेंशन 8450 चिपसेट है। वहीं प्रो मॉडल स्नैपड्रैगन 8s जेनरेशन 4 चिपसेट पर चलता है। इनमें 16GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज है। इनमें 7,000mAh की बैटरी है जो 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Oppo K13 Turbo सीरीज की कीमत

ओप्पो K13 टर्बो फोन के भारतीय वेरिएंट की कीमत उनके चीनी वेरिएंट के समान ही रहने की उम्मीद है। ओप्पो K13 टर्बो के 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,799 (लगभग 21,600 रुपए) है। वहीं, ओप्पो K13 टर्बो प्रो की कीमत समान रैम और स्टोरेज वेरिएंट के लिए CNY 1,999 (लगभग 24,000 रुपए) रखी गई है।

Created On :   28 July 2025 3:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story