रियलमी वॉच: Realme Watch 5 भारत में 16 दिन तक की बैटरी लाइफ के साथ हुई लॉन्च, जानिए कीमत और खूबियां

Realme Watch 5 भारत में 16 दिन तक की बैटरी लाइफ के साथ हुई लॉन्च, जानिए कीमत और खूबियां
स्मार्टवॉच टाइटेनियम ब्लैक, टाइटेनियम सिल्वर, मिंट ब्लू और वाइब्रेंट ऑरेंज कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की प्रमुख टेक कंपनी रियलमी (Realme) ने भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया है। इसका नाम रियलमी वॉच 5 है (Realme Watch 5) है। इसमें बड़ी AMOLED डिस्प्ले, इंडिपेंडेंट GPS और हेल्थ और फिटनेस फीचर्स का एक बड़ा सेट मिलता है। स्मार्टवॉच टाइटेनियम ब्लैक, टाइटेनियम सिल्वर, मिंट ब्लू और वाइब्रेंट ऑरेंज कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

कंपनी का कहना है कि स्मार्टवॉच को Optiemus Electronics के साथ पार्टनरशिप के जरिए भारत में बनाया गया है, जो अगले कुछ सालों में सभी AIoT प्रोडक्शन को लोकल फैसिलिटी में शिफ्ट करने की कंपनी की चल रही कोशिशों का हिस्सा है। आइए जानते हैं इसकी कीमत, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन...

Realme Watch 5 की भारत में कीमत और उपलब्धता

इस स्मार्टवॉच को भारत में 4,499 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया है। हालांकि, लॉन्च ऑफर से इसकी कीमत 500 रुपए के डिस्काउंट के साथ 3,999 रुपए हो जाती है। इसकी पहली सेल 10 दिसंबर को दोपहर 12 बजे (दोपहर) से रियलमी इंडिया ई-स्टोर, फ्लिपकार्ट और मेनलाइन रिटेल चैनल पर शुरू होगी।

Realme Watch 5 के स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टवॉच में 60Hz रिफ्रेश रेट वाली 1.97 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 390×450 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। यह 600 nits तक की ब्राइटनेस प्रदान करती है। इसमें मेटैलिक यूनिबॉडी डिजाइन के अंदर 2D फ्लैट ग्लास कवर और एल्यूमीनियम-अलॉय फंक्शनल क्राउन का इस्तेमाल किया गया है। डिजाइन में हनीकॉम्ब स्पीकर होल और एक नया 3D-वेव स्ट्रैप भी शामिल है।

रियलमी की लेटेस्ट वॉच 5 ब्लूटूथ कॉलिंग, NFC और 300 से ज्यादा कस्टमाइजेबल वॉच फेस को सपोर्ट करती है। इसमें पांच GNSS सिस्टम के साथ इंडिपेंडेंट GPS शामिल है और यह 108 स्पोर्ट्स मोड, गाइडेड वर्कआउट, स्ट्रेचिंग टूल और रियलमी लिंक ऐप के साथ इंटीग्रेशन देता है।

Realme Watch 5 में हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स में हार्ट रेट ट्रैकिंग, SpO2 मेजरमेंट, स्लीप मॉनिटरिंग, स्ट्रेस ट्रैकिंग और पीरियड्स मैनेजमेंट शामिल हैं। वॉच में तीन ब्रीदिंग ट्रेनिंग मोड और म्यूजिक कंट्रोल, कंपास और पर्सनल कोच जैसे फीचर्स भी हैं।

Realme Watch 5 की बैटरी लाइफ स्टैंडर्ड इस्तेमाल में 16 दिन तक और लाइट मोड में 20 दिन तक चलती है। स्मार्टवॉच को डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस के लिए IP68 रेटिंग मिली है।

Created On :   4 Dec 2025 6:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story