वायरलेस हेडफोन: Sony WH-1000XM6 एक्टिव नॉइज कैंसलिंग के साथ हुआ लॉन्च, जानिए कीमत, स्पेसिफिकेशन

Sony WH-1000XM6 एक्टिव नॉइज कैंसलिंग के साथ हुआ लॉन्च, जानिए कीमत, स्पेसिफिकेशन
  • यह 60 स्पैटियल साउंड तकनीक के साथ आता है
  • HD नॉइज कैंसलिंग प्रोसेसर QN3 प्रोसेसर दिया गया है
  • बेहतर ANC और साउंड क्वालिटी के साथ आता है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापानी इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड सोनी (Sony) ने अपना नया फ्लैगशिप-लेवल वायरलेस हेडफोन डब्ल्यूएच-1000एक्सएम6 (WH-1000XM6) लॉन्च कर दिया है। यह एक्टिव नॉइज कैंसलिंग (ANC) के साथ आता है। यह 60 स्पैटियल साउंड तकनीक के साथ हाई-रिजॉल्यूशन ऑडियो स्ट्रीमिंग के लिए LDAC कोडेक सपोर्ट के साथ आता है। इसमें एक नया HD नॉइज कैंसलिंग प्रोसेसर QN3 प्रोसेसर दिया गया है। फिलहाल, कंपनी ने भारत में लॉन्च किए जाने संबंधी अभी कोई जानकारी नहीं दी है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...

Sony WH-1000XM6 की कीमत

इस वायरलेस हेडफोन को अमेरिका में $449.99 (लगभग 38,400 रुपए) और कनाडा में CAD 599.99 (लगभग 51,200 रुपए) की कीमत में लॉन्च किया गया है। इन्हें ब्लैक, प्लैटिनम सिल्वर और मिडनाइट ब्लू कलर में पेश किया गया है। हेडफोन Sony.com, बेस्ट बाय, Amazon और अन्य अधिकृत डीलरों के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध हैं।

Sony WH-1000XM6 स्पेसिफिकेशन

सोनी का नया वायरलेस हेडफोन वे बेहतर ANC और साउंड क्वालिटी के साथ आता है। इसमें Sony HD नॉइज कैंसलिंग प्रोसेसर QN3 दिया गया है, जिसके बारे में कहा जाता है कि, यह पिछले मॉडल की तुलना में सात गुना तेजी से ऑडियो प्रोसेस करता है। यह अब 12 माइक्रोफोन से इनपुट का उपयोग करता है।

यह अधिक शोर वाले वातावरण में भी काफी बेहतर एम्बिएंट नॉइज आइसोलेशन प्रदान करता है। कंपनी का दावा है कि, WH-1000XM6 को इंडस्ट्री के तीन टॉव रिकॉर्डिंग स्टूडियो- स्टर्लिंग साउंड, बैटरी स्टूडियो और कोस्ट मास्टरिंग में वर्ल्ड-फेमस मास्टरिंग ऑडियो इंजीनियरों की मदद से बनाया गया है।

नया WH-1000XM6 हेडफोन 12 माइक्रोफोन के साथ आता है। LDAC कोडेक की बदौलत, सोनी हेडफोन हाई-रिजॉल्यूशन ऑडियो और हाई-रिजॉल्यूशन ऑडियो वायरलेस को सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए, सोनी WH-1000XM6 वायरलेस ANC हेडफोन ब्लूटूथ 5.3 और ब्लूटूथ LE ऑडियो का उपयोग करता है, साथ ही SBC, AAC और LDAC कोडेक के लिए सपोर्ट करता है।

इनमें मल्टीपॉइंट कनेक्टिविटी और डिवाइस के बीच स्विच करने के लिए ऑटो स्विच भी है। यह 360 रियलिटी ऑडियो, हियर-थ्रू मोड और Google Assistant और Alexa वॉयस असिस्टेंट के लिए नेटिव हैंड्स-फ्री सपोर्ट जैसे फीचर्स के साथ आता है। बात करें बैटरी बैकअप की तो, हेडफोन प्रति चार्ज 30 घंटे तक की बैटरी लाइफ (ANC सक्षम) का दावा करता है, जो पिछले मॉडल के समान है। इसमें क्विक चार्ज की सुविधा भी दी गई है, इसे सिर्फ तीन मिनट के चार्ज से तीन घंटे तक यूज किया जा सकता है।

Created On :   16 May 2025 4:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story