न्यू टैबलेट: Vivo Pad SE हुआ लॉन्च, इसमें है स्नैपड्रैगन 4 जनरेशन 2 चिपसेट और 12.3 इंच डिस्प्ले

Vivo Pad SE हुआ लॉन्च, इसमें है स्नैपड्रैगन 4 जनरेशन 2 चिपसेट और 12.3 इंच डिस्प्ले
  • इस टैब में 12.3-इंच 2.5K डिस्प्ले दी गई है
  • यह स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 SoC पर चलता है
  • इसमें 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी वीवो (Vivo) ने घरेलू बाजार में अपना लेटेस्ट टैबलेट पैड एसई (Vivo Pad SE) लॉन्च कर दिया है। इसमें 12.3-इंच 2.5K डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इसमें स्नैपड्रैगन 4 जनरेशन 2 प्रोसेसर दिया गया है। यह टैबलेट Android 15-आधारित Origin OS 5 पर काम करता है और इसमें सिंगल रियर कैमरा है। इसे ब्लू, डार्क ग्रे और टाइटेनियम शेड्स में पेश किया गया है। वीवो पैड एसई को चार स्पीकर से लैस किया है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...

Vivo Pad SE की कीमत

वीवो पैड SE को 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए CNY 999 (लगभग 11,000 रुपए) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। वहीं इसके 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट और 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,299 (लगभग 15,000 रुपए) और CNY 1,599 (लगभग 18,600 रुपए) है।

कंपनी ने इसका सॉफ्ट लाइट एडिशन भी लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए CNY 1,799 (लगभग 20,000 रुपए) है। वहीं 8GB, 128GB और 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत क्रमशः CNY 1,499 (लगभग 17,000 रुपए) और CNY 1,199 (लगभग 13,000 रुपए) है।

Vivo Pad SE के स्पेसिफिकेशन

इस टैबलेट में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 12.3 इंच डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 2.5K (1,600x2,464 पिक्सल) रेजॉल्यूशन प्रदान करता है। इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। वीवो ने वीवो पैड एसई को चार स्पीकर से लैस किया है।

वीवो पैड एसई एंड्रॉइड 15 के साथ ओरिजिनओएस 5 और के साथ आता है। यह स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट पर चलता है जिसमें 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज है। इसमें पावर बैकअप के लिए 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 8,500mAh की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी विकल्पों में वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, ओटीजी और यूएसबी 2.0 शामिल हैं।

Created On :   22 April 2025 5:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story