दक्षिण कोरिया में कोविड-19 के 110 नए मामले, कुल आंकड़े 24,988

- दक्षिण कोरिया में कोविड-19 के 110 नए मामले
- कुल आंकड़े 24
- 988
सियोल, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया में बुधवार को कोविड -19 के 110 और मामले दर्ज किए गए, जिनके साथ संक्रमण की कुल संख्या बढ़कर 24,988 हो गई।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सियोल और इसके आसपास के ग्योंग्गी प्रांत के साथ-साथ बुसान के दक्षिणपूर्वी बंदरगाह शहर में संक्रमण के कारण 100 से अधिक मामले सामने आए हैं, जो इससे पहले आए 84 से बहुत अधिक है।
दर्ज किए गए नए मामलों में से 22 सियोल के निवासी हैं और छह ग्योंग्गी प्रांत के रहने वाले हैं। वहीं 54 बुसान निवासी हैं।
इसी अवधि में एक और मौत के साथ संक्रमण से हुई मौतों की संख्या 439 हो गई। देश में कुल मृत्यु दर 1.76 प्रतिशत है।
पूरी तरह से ठीक होने के बाद कुल 52 और रोगियों को डिस्चार्ज करने के बाद ठीक हुए लोगों की संख्या 23,082 तक पहुंच गई है। रिकवरी दर 92.37 प्रतिशत है।
एमएनएस
Created On :   15 Oct 2020 9:00 AM IST