भारत में सामने आए 11.5 हजार नए मामले, कुल मामले हुए 3.30 लाख

11.5 thousand new cases reported in India, 3.30 lakh total cases
भारत में सामने आए 11.5 हजार नए मामले, कुल मामले हुए 3.30 लाख
भारत में सामने आए 11.5 हजार नए मामले, कुल मामले हुए 3.30 लाख

नई दिल्ली, 15 जून (आईएएनएस)। भारत में लगातार दूसरे दिन सोमवार को कोविड-19 के 11,000 से अधिक मामले सामने आए, जिससे देश में कुल संख्या 3,32,424 हो गई।

यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों से मिली है।

मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटों में करीब 11,502 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो कि लगातार चौथे दिन 10,000 से अधिक मामले हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में 30 जनवरी को पहला मामला सामने आने के बाद से बीते 24 घंटे में कुल 325 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद मरने वाले लोगों की संख्या 9,520 हो गई है।

वहीं लगातार सातवें दिन इससे उबरने वाले लोगों की संख्या (1,69,797) सक्रिय मामलों की संख्या (1,53,106) से अधिक रही।

महाराष्ट्र देश में सबसे अधिक मामलों वाला राज्य बना रहा, जहां कुल मामले 1,07,958 हैं। यहां अब तक 3,990 मौतें हुईं है। महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में 120 लोगों की मौत हुई है, वहीं 3,390 नए मामले सामने आए हैं।

इसके बाद तमिलनाडु (44661) और राष्ट्रीय राजधानी (41182) का स्थान है।

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 2,224 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 56 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसके बाद राष्ट्रीय राजधानी मरने वाले लोगों की कुल संख्या 1,327 हो गई।

इसके बाद 23,544 मामलों के साथ गुजरात, जहां 1,477 मौतें हो चुकी हैं, उत्तर प्रदेश (13,615), राजस्थान (12,694), मध्य प्रदेश (10,802) और पश्चिम बंगाल (11,087) का स्थान आता है।

Created On :   15 Jun 2020 11:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story