केरल में कोरोनावायरस के 133 नए मामले
तिरुवनंतपुरम, 21 जून (आईएएनएस)। केरल में रविवार को कोरोनावायरस के 133 मामले सामने आए जोकि राज्य में एक दिन का सर्वाधिक मामला है। वहीं कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि राज्य सरकार पर्याप्त जांच नहीं कर रही है।
मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने फेसबुक पोस्ट में कहा कि राज्य में कोरोनावायरस से 133 और लोगों को पॉजिटिव पाया गया है। इनमें से 80 लोग विदेश से लौटे थे, 43 लोग देश के अन्य जगहों से लौटे जबकि नौ संक्रमित स्थानीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता हैं।
विजयन ने कहा, वर्तमान में 1,490 मरीजों का इलाज चल रहा है, इस वायरस से संक्रमित अब तक 1,659 रोगी स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में 109 हॉट स्पॉट जोन हैं।
उन्होंने कहा कि 1,43,969 लोगों को घरों और कोरोना केयर सेंटरों में निगरानी में रखा गया है।
इस बीच, विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला ने अधिक परीक्षणों की मांग करते हुए कहा कि विजयन केवल बयानबाजी कर रहे हैं क्योंकि केरल ने केवल 1,78,599 सैंपल की ही जांच की है।
चेन्निथला ने कहा, जांच के मामले में एक करोड़ से अधिक जनसंख्या वाले 21 राज्यों में केरल 12वें स्थान पर है। यहां 100,00 लोगों में केवल 520 लोगों की जांच हो रही है। तमिलनाडु में प्रति लाख पर यह आंकड़ा 30,000 जांच, आंध्र प्रदेश में 17,000 और कर्नाटक में 10,000 जांच का है।
Created On :   21 Jun 2020 10:30 PM IST