असम में सुस्मिता देव सहित 14,032 लोग कोरोना संक्रमित

14,032 people including Susmita Dev in Corona infected in Assam
असम में सुस्मिता देव सहित 14,032 लोग कोरोना संक्रमित
असम में सुस्मिता देव सहित 14,032 लोग कोरोना संक्रमित
हाईलाइट
  • असम में सुस्मिता देव सहित 14
  • 032 लोग कोरोना संक्रमित

गुवाहाटी/सिलचर, 9 जुलाई (आईएएनएस)। असम में पूर्व कांग्रेस सांसद सुस्मिता देव और जेल में बंद शीर्ष किसान नेता अखिल गोगोई भी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। राज्य में गुरुवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,032 और मौतों की संख्या 24 हो गई।

ऑल इंडिया महिला कांग्रेस की प्रमुख और पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष मोहन देव की बेटी सुस्मिता देव बुधवार को हुई जांच में कोरोना पॉजिटिव पाई गईं। इसके बाद उन्हें सिलचर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया।

सुस्मिता (48) ने ट्वीट किया, लक्षण महसूस होने पर मैंने जांच कराई, जिसमें मैं पॉजिटिव पाई गई।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने फोन कर सुस्मिता देव के स्वास्थ्य की जानकारी ली।

उधर, जेल में बंद प्रमुख किसान नेता अखिल गोगोई के भी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की खबर है, हालांकि जेलों के महानिरीक्षक दशरथ दास ने कहा कि उन्हें स्वास्थ्य विभाग से ऐसी कोई सूचना नहीं मिली है।

गोगोई के वकील सांतनु बरठाकुर ने मीडिया को बताया कि सुबह में खबर मिली कि अखिल गोगोई की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

गोगोई को नागरिकता संशोधन अधिनियम, 2019 के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार किया गया था। वह सात महीने से जेल में हैं।

Created On :   9 July 2020 3:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story