कर्नाटक में कोरोना के 1,505 नए मामले, फिर 12 मौतें

By - Bhaskar Hindi |26 Nov 2020 7:30 PM IST
कर्नाटक में कोरोना के 1,505 नए मामले, फिर 12 मौतें
हाईलाइट
- कर्नाटक में कोरोना के 1
- 505 नए मामले
- फिर 12 मौतें
बेंगलुरू, 2 नवंबर (आईएएनएस)। कर्नाटक में कोरोना के 1,505 नए मामले आए। इसके साथ वायरस संक्रमितों की कुल संख्या 8,79,560 तक पहुंच गई। और 12 मरीजों की मौत हो जाने से कुल मौतों का आंकड़ा 11,726 तक पहुंच गया।
गुरुवार को जारी हेल्थकेयर बुलेटिन के अनुसार, राज्य में कोरोना के कुल 8,79,560 पॉजिटिव मामलों की पुष्टि की गई। उपचार से अब तक 8,42,499 मरीज ठीक हो चुके हैं।
अब तक कुल 1,06,90,557 नमूनों का परीक्षण किया गया है, जिनमें से 1,20,398 बुधवार को अकेले परीक्षण किए गए थे, और उनमें से 17,990 रैपिड प्रतिजन परीक्षण हुए।
एसजीके
Created On :   27 Nov 2020 1:00 AM IST
Tags
Next Story