मप्र में कोरोना के 175 नए मरीज, फिर 6 मौतें
भोपाल, 22 जून (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 175 नए मरीज सामने आए। राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या अब 12 हजार को पार कर गई है। वहीं बीते 24 घंटों में और छह मरीजों की मौत हो जाने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 521 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 12,078 हो गई है। बीते 24 घंटों में 175 नए मरीज सामने आए हैं। इंदौर में मरीजों की संख्या 4373 हो गई है, भोपाल में मरीजों की संख्या 2527 और उज्जैन में मरीजों की संख्या 844 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में बीते 24 घंटों में छह मरीजों की मौत होने से मरने वालों की संख्या 521 हो गई है। इंदौर में बीते 24 घंटों में चार मरीजों की मौत होने से मरने वालों की कुल संख्या 201 हो गई है, भोपाल में दो मरीजों की मौत होने से मरने वालों का आंकड़ा 85 हो गया। उज्जैन में 69 और बुरहानपुर में 23 लोगों की मौत हो चुकी है।
Created On :   22 Jun 2020 11:00 PM IST