मप्र में कारोना के 192 नए मामले, अब तक 431 मौतें

192 new cases of carona in MP, 431 deaths so far
मप्र में कारोना के 192 नए मामले, अब तक 431 मौतें
मप्र में कारोना के 192 नए मामले, अब तक 431 मौतें

भोपाल, 11 जून (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। बीते 24 घंटों के दौरान 192 मरीज सामने आए हैं। वहीं मरने वालों की संख्या 431 तक पहुंच गई है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में मरीजों की संख्या 10,241 हो गई है। इंदौर में 41 नए मरीज सामने आने के साथ कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 3932 हो गई है। भोपाल में 85 नए मामले सामने आने से मरीजों की संख्या 2012 और उज्जैन में मरीजों की संख्या 759 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में बीते 24 घंटों में चार मरीजों की मौत हुई है और मरने वालों की संख्या 431 हो गई है। अब तक इंदौर में 163, भोपाल में 66, उज्जैन में 64 और बुरहानपुर में 20 लोगों की मौत हो चुकी है।

Created On :   11 Jun 2020 5:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story