राजस्थान में अस्पताल ने 2 कोरोना निगेटिव को बताया पॉजिटिव : मंत्री

2 Corona Negatives declared positive by hospital in Rajasthan: Minister
राजस्थान में अस्पताल ने 2 कोरोना निगेटिव को बताया पॉजिटिव : मंत्री
राजस्थान में अस्पताल ने 2 कोरोना निगेटिव को बताया पॉजिटिव : मंत्री

जयपुर, 3 जून (आईएएनएस)। राजस्थान के पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह के गनमैन और राजस्थान पर्यटन विकास निगम (आरटीडीसी) के कर्मचारियों को कोरोनावायरस से निगेटिव पाया गया, जबकि इसके पहले रिपोर्ट में दोनों को पॉजिटिव दिखाया गया था।

सिंह ने भरतपुर मेडिकल कॉलेज की ओर से घोर लापरवाही पर नाराजगी जताई और ट्विटर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा को टैग कर इस मामले को उछाला।

सिंह ने कहा, आज भरतपुर में कोरोना की सैम्पल जांच को लेकर बहुत ही निराशाजनक लापरवाही उजागर हुई, जिसमें एसएमएस अस्पताल से आई हुई नेगेटिव रिपोर्ट्स को भरतपुर मेडिकल कॉलेज द्वारा पॉजिटिव बता दिया गया। जिससे सम्पूर्ण जिले में भय का माहौल व्याप्त हो गया। हैरानी की बात यह है कि मेरे सुरक्षाकर्मी एवं आरटीडीसी स्टाफ को पॉजिटिव बता दिया गया जो कि जयपुर की मूल रिपोर्ट में नेगेटिव थे, मैंने इसकी गहनता से जांच करवाई तब यह गड़बड़ी उजागर हुई।

Created On :   3 Jun 2020 12:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story