उज्बेकिस्तान एयरवेज की उड़ान से 21 भारतीय दिल्ली पहुंचे
नई दिल्ली, 10 मई (आईएएनएस)। उज्बेकिस्तान से 21 भारतीय नागरिक कोरोना संकट के बीच उज्बेकिस्तान एयरवेज की एक उड़ान यूजेडबी 3561 से रविवार को दिल्ली पहुंचे।
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने एक ट्वीट में कहा कि यह उड़ान यहां से उज्बेक नागरिकों और भारतीय चिकित्सा सहायता को लेकर वापस ताशकंद जाएगी।
उन्होंने कहा, उज्बेकिस्तान से 21 भारतीय यूजेडबी 3561 उड़ान से दिल्ली पहुंचे हैं। यह उड़ान यहां से उज्बेक नागरिकों और भारतीय चिकित्सा सहायता को लेकर वापस ताशकंद लौटेगी। राजदूत संतोष झा के नेतृत्व में अच्छा काम।
भारत सरकार विदेशों में फंसे भारतीयों को वंदे भारत मिशन के तहत वापस ला रही है। इस काम में एयर इंडिया और इसकी सहयोगी इकाई एयर इंडिया एक्सप्रेस सात मई से ही लगी हुई हैं।
एयर इंडिया समूह इस मिशन के तहत कुल 64 उड़ानें संचालित करेगा और 12 देशों में फंसे 14,000 से अधिक भारतीयों को वापस लाएगा।
Created On :   10 May 2020 9:00 PM IST