उप्र में एक दिन में कोरोना के 2308 नए मामले

2308 new cases of corona in one day in UP
उप्र में एक दिन में कोरोना के 2308 नए मामले
उप्र में एक दिन में कोरोना के 2308 नए मामले
हाईलाइट
  • उप्र में एक दिन में कोरोना के 2308 नए मामले

लखनऊ, 22 जुलाई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटों में कोविड-19 के सबसे अधिक 2308 मामले सामने आए। यह एक दिन में नए मामलों की अब तक की सर्वाधिक संख्या है। हालांकि, 33,500 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। यह बात अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को कही।

अमित मोहन ने पत्रकारों से बताया कि प्रदेश में मंगलवार को एक दिन में 45,650 सैम्पल की जांच की गई। कोविड-19 की जांच में 15 लाख का आकड़ा पार करते हुए प्रदेश में अब तक लगभग 16 लाख सैम्पल की जांच की गई है।

उन्होंने बताया कि 2308 नए मामलों के साथ राज्य में अब 20 हजार 825 सक्रिय मरीज हैं, जिनका इलाज चल रहा है। इनमें से 33 हजार 500 लोग इलाज के बाद बिल्कुल ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। प्रदेश में कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 1263 हो गई है।

उन्होंने बताया कि होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों की जांच के लिए रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया गया है और जो भी लोग होम आइसोलेशन में हैं, वे चिकित्सकीय सहायता के लिए फोन नंबर 1800-180-5146 पर कॉल कर सकते हैं।

प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में सर्विलांस की कार्यवाही के अंतर्गत 1,79,475 सर्विलांस टीम द्वारा 1,29,66,597 घरों के 6,60,23,971 लोगों का सर्वेक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि आरोग्य सेतु एप से अलर्ट जनरेट आने पर कंट्रोल रूम द्वारा निरंतर फोन किया जा रहा है। अलर्ट जनरेट होने पर अब तक 3,50,437 लोगों को कंट्रोल रूम द्वारा फोन कर सलाह दी गई।

Created On :   22 July 2020 6:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story