मेक्सिको में एक दिन में कोरोना वायरस के 2409 मामले

2409 cases of corona virus a day in Mexico
मेक्सिको में एक दिन में कोरोना वायरस के 2409 मामले
मेक्सिको में एक दिन में कोरोना वायरस के 2409 मामले

मेक्सिको सिटी, 15 मई (आईएएनएस)। मेक्सिको में कोरोनो वायरस महामारी चरम क्षण पर पहुंच गई है। यहां गुरुवार को 2,409 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जोकि एक दिन में बीमारी का सर्वाधिक मामला है। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

बीबीसी न्यूज के एक रिपोर्ट के अनुसार, देश में गुरुवार को वायरस के 2,409 से अधिक नए मामलों की पुष्टि की गई। पहली बार यह आंकड़ा एक दिन में 2,000 के पार पहुंचा है। देश में कुल पुष्टि किए गए मामलों की संख्या बढ़कर अब 42,595 हो गई है।

मेक्सिको में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 4,447 हो चुकी है।

सहायक स्वास्थ्य सचिव हूगो लोपेज-गैटेल ने गुरुवार को एक बयान कहा, यह महामारी की पहली लहर का सबसे कठिन क्षण है।

उन्होंने कहा कि इससे पहले कि इस संक्रमण की एक और लहर आ जाए, हमें वायरस के प्रसार को रोकने के लिए देश में प्रतिबंधात्मक उपायों में ढील नहीं देने चाहिए।

सोमवार से खनन, निर्माण और ऑटोमोबाइल सहित कुछ प्रमुख उद्योगों को आंशिक रूप से फिर से खोलने के लिए निर्धारित किया गया था।

लोपेज-गैटल ने कहा कि यह उद्योग अब 1 जून तक बंद रहेंगे।

गुरुवार को जारी सरकारी आंकड़ों से यह भी पता चला है कि राजधानी मेक्सिको सिटी के आधे से अधिक अस्पताल कोरोनोवायरस रोगियों से भरे हैं।

Created On :   15 May 2020 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story