इराक में कोविड-19 के 2,961 नए मामले सामने आए

2,961 new cases of Kovid-19 found in Iraq
इराक में कोविड-19 के 2,961 नए मामले सामने आए
इराक में कोविड-19 के 2,961 नए मामले सामने आए
हाईलाइट
  • इराक में कोविड-19 के 2
  • 961 नए मामले सामने आए

बगदाद, 18 नवंबर (आईएएनएस)। इराक में कोविड-19 के 2,961 नए मामले सामने आए हैं, जिनके साथ देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 5,24,503 हो गए हैं।

इराक की राजधानी बगदाद में 814 नए मामले सामने आए हैं, इसके बाद नीनवे में 260, किरकुक में 255, डुहोक में 247, दियाला में 243 और सुलेमानिया में 242 मामले सामने आए हैं। वहीं बाकी मामले अन्य प्रांतों में सामने आए हैं। यह जानकारी इराकी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मंत्रालय ने देश में और 40 मौतें और 3,460 रिकवरी भी दर्ज की। नई मौतों के साथ संक्रामक वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 11,752 हो गई और कुल रिकवरी 453,025 हो गई।

बयान के अनुसार, देश में फरवरी में इस बीमारी के प्रकोप के बाद से देशभर में कुल 3,164,903 परीक्षण किए गए।

मंत्रालय ने एक अलग बयान में अपनी सिफारिशों को दोहराते हुए सभी नागरिकों को याद दिलाया कि स्वास्थ्य-सुरक्षा उपायों का पालन न करने के कारण देश में महामारी बढ़ती जा रही है।

वहीं मंत्रालय ने आगामी सप्ताहों में तापमान में गिरावट के परिणामस्वरूप कोविड-19 संक्रमण में उल्लेखनीय वृद्धि की भविष्यवाणी की है।

बयान में कहा गया, हम सभी नागरिकों से अपील करते हैं कि वे स्वास्थ्य सुरक्षा के उपायों, मास्क पहनना, सामाजिक दूरी बनाए रखना, और लगातार हाथों को साफ रखना जैसे एहतियातों का पालन करें।

एमएनएस-एसकेपी

Created On :   18 Nov 2020 6:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story