गूगल एंड्रॉइड डेवलपर चैलेंज के 10 विजेताओं में से 3 भारतीय
नई दिल्ली, 23 जून (आईएएनएस)। गूगल एंड्रॉइड डेवलपर चैलेंज के शीर्ष 10 विजेताओं में 3 भारतीय डेवलपर्स ने अपने नाम शामिल कर लिए हैं। इस चैलेंज में गूगल दुनिया भर के डेवलपर्स को मशीन लनिर्ंग का उपयोग करके एप बनाने के लिए प्रोत्साहित करती है।
तीन भारतीय डेवलपर ने एग्रोडॉक, लीपी और उनोडॉग्स एप बनाए हैं।
कोच्चि के नवनीत कृष्णा द्वारा विकसित एग्रोडॉक किसानों को पौधों की बीमारी का पता लगाने और उपचार योजना बनाने में मदद करता है।
बेंगलुरू से प्रिंस पटेल द्वारा विकसित लीपी, छात्रों को अमेरिकी सांकेतिक भाषा के लिए हाथ के इशारों और प्रतीकों को सीखने में मदद करता है।
नई दिल्ली से चिन्मय मिश्रा द्वारा विकसित उनोडॉग्स, जो मालिकों को अपने पालतू जानवरों की देखभाल, फिटनेस प्रोग्राम और सेहत से जुड़ी जानकारी बताता है।
मशीन लनिर्ंग का उपयोग करके एप बनाने के लिए दुनिया भर के डेवलपर्स को प्रोत्साहित करने के लिए गूगल ने पिछले साल एंड्रॉइड डेवलपर चैलेंज लॉन्च किया था।
Created On :   23 Jun 2020 5:01 PM IST