बिहार में कोरोना के 370 नए मरीज, कुल संख्या 9,988 हुई
पटना, 30 जून (आईएएनएस)। बिहार में मंगलवार को 370 लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 9,988 तक पहुंच चुकी है। इस बीच, जांच में तेजी लाई गई है। राज्य में अब तक 7,544 संक्रमित लोग इलाज के बाद संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।
बिहार स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि कोरोना से पिछले 24 घंटे में 170 लोग स्वस्थ हुए हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक 9,988 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।
सचिव ने बताया कि अब तक 7,544 लोग कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं और इस प्रकार बिहार का रिकवरी रेट 77 प्रतिशत है, जबकि राष्ट्रीय रिकवरी रेट 59 प्रतिशत है।
उन्होंने कहा, फिलहाल बिहार के 38 जिलों में कोरोना संक्रमण के 2,132 सक्रिय मामले हैं। पिछले 24 घंटों में 8,231 नमूनों की जांच की गई। बिहार में अब तक 2,20,890 नमूनों की जांच की गई है। सरकार के निर्देश के अनुसार जांच क्षमता बढ़ाई गई है और जल्द ही निर्धारित लक्ष्य को पूरा कर लिया जाएगा।
Created On :   1 July 2020 12:01 AM IST