ओडिशा में 24 घंटे में कोरोनावायरस से 5 नई मौतें, 495 पॉजिटिव मामले

5 new deaths, 495 positive cases due to coronavirus in Odisha in 24 hours
ओडिशा में 24 घंटे में कोरोनावायरस से 5 नई मौतें, 495 पॉजिटिव मामले
ओडिशा में 24 घंटे में कोरोनावायरस से 5 नई मौतें, 495 पॉजिटिव मामले
हाईलाइट
  • ओडिशा में 24 घंटे में कोरोनावायरस से 5 नई मौतें
  • 495 पॉजिटिव मामले

भुवनेश्वर, 4 जुलाई (आईएएनएस)। ओडिशा में कोविड-19 से 5 और लोगों की मौत हो गई है, जिससे राज्य में मरने वालों की कुल संख्या 34 हो गई है। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है।

इसके अलावा राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 495 नए मामले सामने आए हैं।

कोरोना प्रभावित गंजाम जिले में तीन और खोरधा जिले में दो मौतें हुईं हैं।

खोरधा जिले में आने वाले भुवनेश्वर में क्षय रोग से पीड़ित 51 वर्षीय पुरुष और मधुमेह से ग्रसित 64 वर्षीय पुरुष की मौत की सूचना विभाग को मिली।

गंजाम में भी मधुमेह और उच्च रक्तचाप से ग्रसित 50 वर्षीय पुरुष, 27 वर्षीय युवक और एक 35 वर्षीय पुरुष ने इस घातक वायरस के कारण दम तोड़ दिया।

495 नए मामलों में से 355 मामले विभिन्न क्वारंटीन सेंटर के हैं और बाकी 140 मामले स्थानीय हैं।

गंजाम में सबसे अधिक 216 ताजा मामले दर्ज किए।

इसके बाद अब राज्य में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 8,601 हो गए हैं। इनमें से 2,853 सक्रिय मामले हैं और 5,705 मरीज ठीक हो चुके हैं।

Created On :   4 July 2020 9:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story