- Dainik Bhaskar Hindi
- Health
- 50 corona positive in one area of Kanpur
दैनिक भास्कर हिंदी: कानपुर के एक इलाके में 50 कोरोना पॉजिटिव निकले

हाईलाइट
- कानपुर के एक इलाके में 50 कोरोना पॉजिटिव निकले
कानपुर, 7 जून (आईएएनएस)। कानपुर में बर्रा का शिवनगर इलाका शुक्रवार से 50 लोगों के कोरोनावायरस पॉजिटिव निकलने के बाद शहर में सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बनकर उभरा है। इलाके को रेड जोन के रूप में चिन्हित कर दिया गया है।
कोरोना संक्रमित निकले अधिकांश लोगों में इस बीमारी के कोई लक्षण नहीं नजर आया।
बर्रा क्षेत्र के एक कॉर्पोरेटर के बीमार पड़ने के बाद मामला सामने आया और परीक्षण के बाद उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया। उनका प्रतिनिधि भी जांच में कोरोना संक्रमित निकला।
स्वास्थ्य अधिकारियों ने संपर्क में आए लोगों का पता लगाना शुरू किया और पाया कि जो लोग संपर्क में आए थे वे भी कोरोना संक्रमित हैं। संक्रमितों में से 19 महिलाएं हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक शुक्ला के अनुसार, कोरोना पॉजिटिव निकले सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, हालांकि उनमें से अधिकांश में कोई लक्षण नहीं हैं।
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की उप-प्राचार्य प्रोफेसर ऋचा गिरि ने कहा कि यदि किसी व्यक्ति में लक्षण नहीं नजर आता है तो इसका साफ मतलब है कि उसकी प्रतिरक्षा प्रणाली अच्छी है।
उन्होंने कहा, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि संक्रमित व्यक्ति को ऐसे ही जाने देना चाहिए क्योंकि कोई भी लापरवाही घातक साबित होगी। उन्हें आगे आना होगा और उपचार के लिए चिकित्सा टीमों के साथ सहयोग करना होगा।
इस बीच, सूत्रों ने कहा कि संक्रमित निकलने वालों में से अधिकांश वे लोग हैं जो टेलीविजन पर रामायण देखने के लिए एक स्थानीय पार्षद के घर गए थे, जिसे पिछले महीने तक दूरदर्शन द्वारा दिखाया जा रहा था।
टेलीविजन पर रामायण देखने की उनकी उत्सुकता में, लोगों ने न तो मास्क पहने और न ही सामाजिक दूरी नियम का पालन किया।
एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा, यह क्षेत्र वास्तव में क दलित बस्ती है और अधिकांश निवासी दूध, सब्जी, फल आदि बेचकर गुजर-बसर करते हैं। महिलाएं घरेलू नौकरानी के रूप में काम करती हैं। इस इलाके को अब हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है और हम जांच को और बढ़ा रहे हैं।
कोरोना परीक्षण रिपोर्ट आने के बाद कानपुर के आईजी मोहित अग्रवाल ने शुक्रवार रात इलाके का दौरा किया।
आईजी ने क्षेत्र में आवश्यक वस्तुओं की घर-घर आपूर्ति करने का आदेश दिया और लोगों को लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने और उनके घरों से बाहर निकलने पर कार्रवाई की चेतावनी दी।
स्थानीय निवासी रामदेवी ने कहा कि इलाके के लोग अपने घरों से काम के लिए निकलते हैं और बातचीत करने के लिए भी निकलते हैं।
रामदेवी और उनकी रिश्तेदार कृष्णा उन लोगों में शामिल हैं, जो रामायण देखने के लिए पार्षद के घर गए और यह मानने से इनकार किया है कि इससे कोरोना फैल गया।
उन्होंने कहा, हमारे घर में टीवी सेट नहीं है इसलिए हम रामायण देखने के लिए वहां जाते थे। रामायण को देखकर कोई भी कोरोना संक्रमित कैसे हो सकता है?
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: जम्मू-कश्मीर के 9 जिले रेड जोन घोषित
दैनिक भास्कर हिंदी: गैर-कोविड रोगियों का गंभीरता से इलाज किया जाए : प्रियंका गांधी
दैनिक भास्कर हिंदी: आगरा में प्रतिदिन 1,000 से अधिक कोरोना सैंपल की जांच
दैनिक भास्कर हिंदी: यूजर्स की शिकायत के बाद ब्रॉडबैंड सेवाओं में नहीं रही गड़बड़ी : एयरटेल
दैनिक भास्कर हिंदी: कोविड-19 : महाराष्ट्र के युवक ने बनाया दुनिया का पहला इंटरनेट-नियंत्रित रोबोट