ताज़ा खबरें
- दिल्ली में 6 दिन का लॉकडाउन लागू, 26 अप्रैल सुबह 5 बजे तक रहेगा जारी
- कोरोनाः दिल्ली के अस्पतालों में हालत खराब, ICU के सिर्फ 42 बेड उपलब्ध
- दिल्ली: 22 अप्रैल से AIIMS में ओपीडी बंद रहेगी
- IPL 2021: CSK ने RR को दी करारी शिकस्त, अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंची
- रिपोर्ट: राष्ट्रीय स्तर पर एक महीने के ‘लॉकडाउन’ से जीडीपी में हो सकता है दो प्रतिशत नुकसान
र्नाटक में 1 दिन में कोरोना के 515 मामले, अब तक 57 मौतें

हाईलाइट
- र्नाटक में 1 दिन में कोरोना के 515 मामले, अब तक 57 मौतें
बेंगलुरु, 6 जून (आईएएनएस)। कर्नाटक में कोरोना संक्रमण के एक दिन 515 मरीज पाए गए। इससे पहले एक दिन में 473 मामले सामने आने का रिकार्ड रहा है।
एक अधिकारी ने बताया कि नए मामले जुड़ जाने से संक्रमितों की कुल संख्या 4,835 हो गई। वायरस के संक्रमण से राज्य में अब तक 57 मौतें हो चुकी हैं।