आंध्रप्रदेश में कोविड-19 के 52 नए मामले, कुल संख्या 2282 हुई
अमरावती, 18 मई (आईएएनएस)। आंध्र प्रदेश में कोयम्बेदु कनेक्शन कोविड-19 मामलों की संख्या में एक प्रमुख कारक बना हुआ है। सोमवार को भी यहां आए 52 नए मामलों में से 19 रोगियों ने तमिलनाडु के इस बाजार की यात्रा की थी।
चेन्नई के बाजार की पहचान तमिलनाडु में कोरोना वायरस के प्रसार में सबसे बड़े कारक के रूप में की गई है, जहां मामलों ने 10,000 का आंकड़ा पार कर लिया है।
हालांकि, आंध्र प्रदेश में सोमवार को कोविड-19 मामलों की संख्या 2,282 थी। राज्य के नोडल अधिकारी ने कहा कि सुबह 10 बजे समाप्त होने वाले 24 घंटों में 9,173 नमूनों का परीक्षण किया गया।
नए मामलों में से, चित्तूर और कृष्णा जिलों में 15 मामले दर्ज किए गए हैं। जबकि नेल्लोर और पूर्वी गोदावरी जिलों में पांच और चार मामले दर्ज किए गए, कडप्पा, और पश्चिम गोदावरी में दो मामले आए। इसी तरह विशाखापत्तनम और पश्चिम गोदावरी जिले में एक-एक मामले का पता चला।
लेकिन पिछले 24 घंटों में चित्तूर जिले में सामने आए 15 मामलों में से 12 मामलों में रोगियों का कोयम्बेदु बाजार का इतिहास रहा है। इसी तरह, नेल्लोर जिले के सभी सात कोविड-19 पॉजिटिव लोगों ने हाल ही में उस बाजार का दौरा किया था। इसके बाद से बाजार बंद है।
पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 94 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई। इससे यहां अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या 1,527 हो गई है और इसके साथ ही यहां सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 705 रह गई है।
आंध्र के 13 जिलों में से चार में सोमवार को एक भी मामला दर्ज नहीं किया गया। पिछले 24 घंटों में कोई मौत नहीं हुई है और यहां मौतों की संख्या 50 पर बनी हुई है।
वहीं कुरनूल जिले में संख्या 615 को छू गई है, यहां तक कि सक्रिय मामलों की संख्या रविवार के 187 से घटकर 163 हो गई है। कोई नया मामला नहीं होने से गुंटूर में मामलों की संख्या 417 है, जबकि कृष्णा जिले में संख्या 382 हो गई है।
जबकि अन्य राज्यों से लौटे 150 लोगों के परीक्षण पॉजिटिव आए हैं। इनमें से 25 ठीक हुए और उन्हें डिस्चार्ज किया गया।
अन्य राज्यों से लौटे शेष 125 सक्रिय मामलों में महाराष्ट्र के 101, राजस्थान के 11, ओडिशा के 10 और गुजरात, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल से एक-एक व्यक्ति शामिल है।
Created On :   18 May 2020 7:00 PM IST