भोपाल व इंदौर में कोरोना के 55-55 नए मरीज

55-55 new patients of Corona in Bhopal and Indore
भोपाल व इंदौर में कोरोना के 55-55 नए मरीज
भोपाल व इंदौर में कोरोना के 55-55 नए मरीज

भोपाल, 19 जून (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की आंकड़ा साढ़े 11 हजार को पार कर गया है। राज्य में सबसे ज्यादा संक्रमित इंदौर और भोपाल में शुक्रवार को 55-55 नए मरीज सामने आए। बीते 24 घंटों में कुल 156 नए मरीजों का पता चला है, जबकि नौ मरीजों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य विभाग के ताजा स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, राज्य में बीते 24 घंटों के दौरान 156 नए मरीज सामने आए हैं। राज्य में मरीजों की संख्या बढ़कर 11582 हो गई है। इस अवधि में इंदौर व भोपाल में 55-55 नए मरीज सामने आए। इंदौर में कुल मरीजों की संख्या 4246 हो गई है। भोपाल में यह आंकड़ा बढ़कर 2437 पर पहुंच गया है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में बीते 24 घंटों में नौ मरीजों की मौत हुई है और मरने वालों की संख्या 495 हो गई है। अब तक इंदौर में कुल 189 मरीजों की मौत हुई है, भोपाल में 77 और उज्जैन में 67, बुरहानपुर में 23 लोगों की मौत हो चुकी है।

वहीं अब तक 8748 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इनमें इंदौर में 3149 और भोपाल में 1681 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।

Created On :   19 Jun 2020 10:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story