कोरोनावायरस: ईरान में भी वयारस का खतरा, अबतक 6 की मौत

By - Bhaskar Hindi |23 Feb 2020 10:31 AM IST
कोरोनावायरस: ईरान में भी वयारस का खतरा, अबतक 6 की मौत
हाईलाइट
- ईरान में कोरोनावायरस से 6 की मौत
डिजिटल डेस्क, तेहरान, (आईएएनएस)। ईरान के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि देश में कोरोनावायरस से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर छह हो गई है। वहीं पुष्टि किए गए 28 मामले हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सरकारी आईआरएनए न्यूज का हवाला देते हुए बताया कि मरकजी प्रांत के गर्वनर अली अघाजोह के अनुसार छठे पीड़ित की शनिवार को केंद्रीय शहर अराक में मृत्यु हो गई थी और उसे दिल की बीमारी भी थी।
वहीं दिन की शुरुआत में स्वास्थ्य और चिकित्सीय शिक्षा मंत्रालय के जनसंपर्क और सूचना केंद्र के प्रमुख कियानुश जहानपुर ने 28 ईरानियों के वायरस से संक्रमित होने की घोषणा की। संक्रमण से ग्रसित ज्यादातर लोग कोम के केंद्रीय शहर के हैं, बाकी लोग तेहरान और रसत शहर के हैं।
Created On :   23 Feb 2020 12:00 PM IST
Tags
Next Story