जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 617 नए मामले,ो कुल संख्या 100,968 हुई

617 new cases of corona in Jammu and Kashmir, total number 100,968
जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 617 नए मामले,ो कुल संख्या 100,968 हुई
जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 617 नए मामले,ो कुल संख्या 100,968 हुई
हाईलाइट
  • जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 617 नए मामले
  • ो कुल संख्या 100
  • 968 हुई

श्रीनगर, 12 नवंबर (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को कोरोना के 617 नए मामले सामने आए, जिसके साथ इस केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के कुल मामले 100,968 तक पहुंच गए हैं। इसके अलावा यहां 511 व्यक्तियों को ठीक होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई।

एक आधिकारिक बुलेटिन ने कहा कि गुरुवार को रिपोर्ट किए गए 617 नए मामलों में से 226 जम्मू संभाग से और 391 कश्मीर संभाग से सामने आए हैं।

केंद्र शासित प्रदेश में अब तक 100,968 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 93,824 लोग ठीक हो चुके हैं।

गुरुवार को वायरस से पीड़ित आठ मरीजों सहित अब तक 1,566 लोग जानलेवा वायरस से जान गंवा चुके हैं।

फिलहाल जम्मू-कश्मीर में सक्रिय मामलों की संख्या 5,578 है, जिनमें से 1,588 जम्मू संभाग से और 3,990 कश्मीर संभाग से हैं।

एकेके/एसजीके

Created On :   12 Nov 2020 7:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story