बिहार में अब 7,893 लोग कोरोना संक्रमित, अब तक 52 मौतें
पटना, 22 जून (आईएएनएस)। बिहार में सोमवार को और 228 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई, जिससे राज्य में वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,893 तक जा पहुंची। राहत की बात यह कि अब तक 5,767 लोग ठीक भी हो चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने सोमवार को बताया कि राज्य में अब तक कुल 1,63,476 नमूनों की जांच की गई है और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब 7,893 हो गई है। रविवार को कुल 6,550 नमूनों की जांच की गई थी। राज्य में कोरोना जांच की क्षमता लगातार बढ़ाई जा रही है।
सिंह ने बताया, पिछले 24 घंटों में 136 लोग स्वस्थ हुए हैं और अब तक कुल 5,767 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। बिहार के 38 जिलों में कोरोना संक्रमण के 1,988 सक्रिय मामले हैं।
उन्होंने बताया कि राज्य में कोरोना संक्रमण के कारण 21 जून को पटना जिले के 51 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई, जो अन्य बीमारियों से भी ग्रस्त थे, इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 52 तक पहुंच गई है।
राज्य में तीन मई के बाद अन्य राज्यों से अपने गृह राज्य आए कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की कुल संख्या 5,010 है।
Created On :   22 Jun 2020 11:00 PM IST