दिल्ली में कोरोना से 81 और मरे, अब तक 3 हजार व्यक्तियों की मौत

81 more died from corona in Delhi, 3 thousand dead so far
दिल्ली में कोरोना से 81 और मरे, अब तक 3 हजार व्यक्तियों की मौत
दिल्ली में कोरोना से 81 और मरे, अब तक 3 हजार व्यक्तियों की मौत
हाईलाइट
  • दिल्ली में कोरोना से 81 और मरे
  • अब तक 3 हजार व्यक्तियों की मौत

नई दिल्ली, 4 जुलाई (आईएएनएस)। दिल्ली में कोरोना वायरस के कारण 3 हजार से अधिक लोगों की मृत्यु हो चुकी है। शनिवार को ही दिल्ली सरकार ने कोरोना से मारे गए 81 नए मामलों का खुलासा किया है। दिल्ली में अब तक कुल 97,200 कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति सामने आ चुके हैं।

शनिवार को दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस के कारण मरने वाले 81 व्यक्तियों की सूचना जारी की है। दिल्ली में अब कोरोना वायरस से मरने वाले व्यक्तियों की कुल संख्या 3004 हो गई है। दिल्ली सरकार के मुताबिक कोरोना से मरने वाले इन 81 व्यक्तियों में से 55 व्यक्तियों की मृत्यु बीते 24 घंटे में हुई है जबकि शेष 26 व्यक्तियों की मृत्यु इससे पहले अलग-अलग दिनों में हो चुकी थी।

दिल्ली सरकार द्वारा जारी किए गए बुलेटिन के मुताबिक 24 घंटे के दौरान 2505 नए कोरोना पोजिटिव मामले सामने आए हैं। दिल्ली में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 97,200 हो गए हैं। इनमें से अभी तक दिल्ली में कुल 68,256 कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं।

दिल्ली में अभी भी 25,940 एक्टिव कोरोना रोगी है। इनमें से 16,004 एक्टिव कोरोना रोगी होम आइसोलेशन में हैं। होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना रोगियों को उनके घर पर ही आवश्यक उपचार मुहैया कराया जा रहा है। वहीं दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 448 हो गई है।

कोरोना रोगियों के उपचार हेतु दिल्ली में प्लाज्मा बैंक बनाया गया है। यह बैंक किसी सामान्य ब्लड बैंक की तरह काम करेगा। आवश्यकता पड़ने पर अस्पताल कोरोना रोगी की प्लाज्मा थेरेपी के लिए यहां से प्लाज्मा हासिल कर सकेंगे। दिल्ली सरकार ने यह प्लाज्मा बैंक आईएलबीएस अस्पताल में स्थापित करने का फैसला लिया है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, यह देश भर में पहला प्लाज्मा बैंक है। प्लाज्मा डोनेट करने के इच्छुक व्यक्ति 1031 नंबर पर फोन करके अपनी जानकारी दे सकते हैं। इसके अलावा 8800007722 पर व्हाट्सएप करके प्लाज्मा डोनेट करने के इच्छुक व्यक्ति अपना पंजीकरण करा सकेंगे।

-- आईएएनएस

Created On :   4 July 2020 2:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story