तेलंगाना में कोरोना के 894 नए मामले

894 new cases of Corona in Telangana.
तेलंगाना में कोरोना के 894 नए मामले
तेलंगाना में कोरोना के 894 नए मामले
हाईलाइट
  • तेलंगाना में कोरोना के 894 नए मामले

हैदराबाद, 20 नवंबर (आईएएनएस)। तेलंगाना में 894 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में शुक्रवार को कुल मामलों की संख्या 2,61,729 लाख हो गई।

सरकार के दैनिक बुलेटिन के अनुसार, तेलंगाना में सक्रिय मामले अब 12,515 हैं।

पिछले 24 घंटों में 1,057 मरीज ठीक हुए, जिसके बाद रिकवर हुए मरीजों की कुल संख्या 2,47,790 हो गई। राज्य की रिकवरी दर राष्ट्रीय औसत रिकवरी दर 93.6 प्रतिशत से बेहतर होकर 94.67 प्रतिशत हो गई है।

वहीं 4 और मौतों के बाद मरने वालों की कुल संख्या 1,423 हो गई। देश की औसत मृत्युदर 1.5 प्रतिशत के मुकाबले राज्य में मृत्युदर 0.54 प्रतिशत है। इसमें भी 55.04 फीसदी रोगी अन्य बीमारियों के भी शिकार थे।

एवाईवी/एसजीके

Created On :   20 Nov 2020 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story