उप्र मुख्यमंत्री हेल्पलाइन ऑफिस में कार्यरत 9 कर्मचारी कोविड-19 पॉजीटिव
लखनऊ, 11 जून (आईएएनएस) उप्र के मुख्यमंत्री हेल्पलाइन कार्यालय में काम करने वाले नौ कर्मचारियों का कोविड-19 टेस्ट पॉजीविट आया है। उनकी रिपोर्ट बुधवार रात को आई।
गोमती नगर में स्थित हेल्पलाइन कार्यालय में करीब 700 व्यक्ति काम करते हैं।
सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि हेल्पलाइन कार्यालय में काम करने वालों का मुख्यमंत्री कार्यालय और सचिवालय से कोई संपर्क नहीं था।
उन्होंने कहा, हेल्पलाइन कार्यालय को आउटसोर्स कर दिया गया है और यह किसी भी अन्य कॉल सेंटर की तरह काम कर रहा है। जिन लोगों ने कोरोनावायरस टेस्ट पॉजीटिव आया है, उनका इलाज किया जा रहा है।
स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि गुरुवार को संपर्क ट्रेसिंग शुरू की जाएगी और अन्य कर्मचारियों का भी पूल टेस्ट किया जाएगा।
मेरठ में बुधवार को एक 56 वर्षीय इंस्पेक्टर की कोरोनावायरस से मृत्यु हो गई। जिस पुलिस स्टेशन में वह तैनात था, उसे सील कर दिया गया और एसएसपी अजय साहनी ने कहा कि पांच अन्य पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन कर दिया गया है।
Created On :   11 Jun 2020 12:30 PM IST