नोएडा में कोविड-19 के 9 और मामले, 5 का संबंध एक ही कंपनी से

9 more cases of Kovid-19 in Noida, 5 concerned with same company
नोएडा में कोविड-19 के 9 और मामले, 5 का संबंध एक ही कंपनी से
नोएडा में कोविड-19 के 9 और मामले, 5 का संबंध एक ही कंपनी से

गौतमबुद्धनगर, 31 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर में कोरोना वायरस का प्रकोप बना हुआ है। जिले में जैसे जैसे निजी इकाइयों को राहत दी गई, वैसे ही संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने लगी। ये सिलसिला अभी थमा नहीं है। शनिवार को नौ नए मामले सामने आए हैं। इसमें से पांच मरीज सेक्टर 16 स्थित एक निजी कंपनी से सम्बंध रखते हैं।

डिस्ट्रिक्ट सर्विलान्स ऑफिसर सुनील दोहरे ने बताया, सेक्टर 16 सिथत एक निजी कंपनी में संक्रमित मरीज सामने आए थे जिसके बाद उनके परिवार और उन्हें क्वारेंटाइन कर दिया गया था। ये जो पांच नए मामले सामने आए हैं, ये उनके परिचित हैं जो कि उनके संपर्क में आने के बाद संक्रमित पाए गए हैं।

उन्होंने कहा कि चार और नए मामले जिले के अलग अलग हिस्से में पाए गए हैं।

ये पहली बार नहीं है कि जब सेक्टर 16 स्थित कंपनी से नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले भी संक्रमित के संपर्क में आने के बाद उनके परिजन संक्रमित पाए जा चुके हैं।

गौतमबुद्धनगर में अब तक कोरोना के कुल 414 संक्रमित मामले सामने आए हैं। 294 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर वापस जा चुके हैं। सात मरीजों की मृत्यु हो गई। 113 मरीजों का इलाज जिले के 4 अस्पतालों में चल रहा है।

Created On :   31 May 2020 1:31 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story