चेन्नई के एक अस्पताल में 90 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव

90 doctors in a hospital in Chennai Corona positive
चेन्नई के एक अस्पताल में 90 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव
चेन्नई के एक अस्पताल में 90 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव

चेन्नई, 13 जून (आईएएनएस)। यहां के राजीव गांधी गवर्नमेंट जनरल हॉस्पिटल में 10 दिनों के भीतर लगभग 90 डॉक्टरों को कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाया गया है। यह जानकारी शनिवार को एक अधिकारी ने दी।

अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, 10 दिनों में लगभग 80-90 डॉक्टरों को कोरोनावायरस से पॉजिटिव पाया गया है। कोरानावायरस इलाज करने वाले डॉक्टरों की संख्या को छोड़कर, अन्य विभिन्न विभागों के हैं।

डॉक्टरों की कमी पर, अधिकारी ने कहा कि लगभग 300 डॉक्टरों को विभिन्न अस्पतालों में स्थानांतरित किया गया है।

उन्होंने कहा, हम कोरोना वार्ड के लिए अस्पताल में 500 और बेड़ बढ़ा रहे हैं। बेड एक या दो दिन में तैयार हो जाएंगे।

राज्य के सरकारी अस्पतालों में कोरोना वार्ड में काम कर रहे डॉक्टर और नर्स बीमार हो रहे हैं।

अधिकारी ने कहा, हमें ठीक से सोए और खाए हुए तीन महीने हो चुके हैं। हम लोग परिवार के सदस्यों से भी कम बात कर पा रहे हैं। परिवार के साथ बातचीत व्हाट्सएप और अन्य माध्यमों से होती है।

Created On :   13 Jun 2020 8:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story