एयर एशिया इंडिया ने डॉक्टरों को घरेलू उड़ान के 50 हजार मुफ्त टिकट दिए

Air Asia India gives 50 thousand free tickets for domestic flights to doctors
एयर एशिया इंडिया ने डॉक्टरों को घरेलू उड़ान के 50 हजार मुफ्त टिकट दिए
एयर एशिया इंडिया ने डॉक्टरों को घरेलू उड़ान के 50 हजार मुफ्त टिकट दिए

नई दिल्ली, 1 जून (आईएएनएस)। बजट एयरलाइन एयर एशिया इंडिया एयरएशिया रेडपास पहल के तहत कोविड-19 महामारी से निपटने में उनके योगदान को देखते हुए डॉक्टरों को 50,000 मुफ्त घरेलू उड़ान टिकट मुहैया कराएगी।

एयरलाइन ने एक बयान में कहा, डॉक्टर महामारी के खिलाफ देश की लड़ाई में सबसे आगे रहे हैं और वे अपनी परवाह किए बिना लोगों की जान बचाने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं।

एयरलाइन ने कहा कि डॉक्टरों को सम्मान देने की इस पहल के तहत, एयर एशिया इंडिया अपने घरेलू क्षेत्रों में डॉक्टरों को राष्ट्र के समर्थन में उनके सराहनीय प्रयासों के लिए आभार जताने के तौर पर उड़ानों में 50,000 मुफ्त सीटें देगी।

इस पहल का लाभ उठाने के लिए डॉक्टर्स अपने सम्पर्क से जुड़े विवरण, यात्रा से संबंधित ब्योरे (यात्रा की तारीख एक जुलाई से 30 सितंबर के बीच की होनी चाहिए), अपने रजिस्ट्रेशन नंबर या पहचान पत्र एयरलाइन की वेबसाइट पर सबमिट कर सकते हैं। इस छूट को प्राप्त करने के लिए आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 12 जून है।

Created On :   1 Jun 2020 5:01 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story