अपने डीटीएच प्लेटफॉर्म पर प्रीमियम एजुकेशन कंटेंट लेकर आया एअरटेल

Airtel brings premium education content on its DTH platform
अपने डीटीएच प्लेटफॉर्म पर प्रीमियम एजुकेशन कंटेंट लेकर आया एअरटेल
अपने डीटीएच प्लेटफॉर्म पर प्रीमियम एजुकेशन कंटेंट लेकर आया एअरटेल
हाईलाइट
  • अपने डीटीएच प्लेटफॉर्म पर प्रीमियम एजुकेशन कंटेंट लेकर आया एअरटेल

नई दिल्ली, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारती एयरटेल की डीटीएच शाखा-एयरटेल डिजिटल टीवी ने मंगलवार को चिकित्सा और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए समर्पित टीवी चैनल- आकाश एडु टीवी-लॉन्च करने के लिए आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (आकाश) के साथ हाथ मिलाया।

आकाश एडू टीवी, जो विशेष रूप से एयरटेल डिजिटल टीवी पर उपलब्ध है, जेईई/एडवांस्ड और नीट जैसी प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी कर रहे भारत भर के छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाले कोचिंग सत्र प्रदान करेगा।

आकाश की बेस्ट-इन-क्लास फैकल्टी छात्रों को लाइव इंटरेक्टिव कक्षाओं के माध्यम से पढ़ाएगी और छात्रों को महत्वपूर्ण अवधारणाओं को सीखने और समस्याओं को हल करने में मदद करेगी।

सिर्फ 247 रुपये प्रति माह से शुरू, आकाश एडू टीवी-जेईई और फाउंडेशन एयरटेल डीटीएच चैनल नंबर 467 पर और आकाश एडू टीवी-एनईईटी एयरटेल डीटीएच चैनल नंबर 478 पर उपलब्ध होगा।

कम्पनी ने कहा है कि ये चैनल्स फ्री-प्रीव्यू के लिए 21 अक्टूबर तक उपलब्ध रहेंगे।

जेएनएस

Created On :   13 Oct 2020 6:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story