रोम से वापस लाए गए सभी 263 भारतीय

All 263 Indians brought back from Rome
रोम से वापस लाए गए सभी 263 भारतीय
रोम से वापस लाए गए सभी 263 भारतीय
हाईलाइट
  • रोम से वापस लाए गए सभी 263 भारतीय

नई दिल्ली, 22 मार्च (आईएएनएस)। कोरोनावायरस के प्रकोप के बीच रोम में फंसे 263 भारतीय को आज(रविवार को)एयर इंडिया के विशेष विमान से यहां वापस लाया गया।

एयर इंडिया ने शनिवार को इटली के रोम-फ्यूमिशिनों अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बोइंग 777 विमान भेजा था, ताकि वहां कोरोनावायरस (कोवि़ड -19) के प्रकोप के बीच फंसे भारतीयों को वापस स्वदेश लाया जा सके।

राष्ट्रीय विमानन सेवा की विशेष उड़ान रविवार सुबह करीब 9.15 बजे नई दिल्ली वापस आ गई।

पिछले सप्ताह, एयर इंडिया ने मिलान में एक विमान भेजा था, जिससे वहां फंसे 230 भारतीय को वापस लाया गया था।

गौरतलब है कि एयरलाइन ने पहले ही 28 मार्च तक दिल्ली-रोम और दिल्ली-मिलान मार्गों पर परिचालन स्थगित कर दिया था।

Created On :   22 March 2020 9:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story