दिल्ली की मंडोली जेल में एक अधिकारी कोरोना पॉजिटिव

An officer in Delhis Mandoli Jail is Corona positive
दिल्ली की मंडोली जेल में एक अधिकारी कोरोना पॉजिटिव
दिल्ली की मंडोली जेल में एक अधिकारी कोरोना पॉजिटिव

नई दिल्ली, 21 मई (आईएएनएस)। राजधानी दिल्ली की मंडोली जेल में एक अधिकारी को कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाया गया। इसकी जानकारी जेल अधिकारी ने गुरुवार को दी।

मंडोली के सेंट्रल जेल नंबर 11 में तैनात डिप्टी सुपरिटेंडेंट कोरोनावायरस से संक्रमित हैं।

जेल अधिकारी ने कहा, वह बुखार होने की वजह से 11 मई से छुट्टी पर थे। बाद में जब उन्होंने कोरोनावायरस जांच कराया तो, पॉजिटिव पाए गए, हम उनके संपर्क में आए लोगों की जांच कर रहे हैं।

इससे पहले, तिहाड़ जेल परिसर में रहने वाले और रोहिणी जेल में सहायक अधीक्षक के रूप में तैनात एक अधिकारी को 19 मई को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था।

दिल्ली की जेलों में इस तरह के मामलों की संख्या 18 है, जबकि मंडोली जेल का यह पहला मामला है।

दिल्ली की विभिन्न जेलों के कम से कम 15 कैदी और तीन स्टाफ सदस्य अब तक कोरोनावायरस बीमारी से पीड़ित हुए हैं।

पहला मामला दिल्ली की रोहिणी जेल में पाया गया था जहां हेड वार्डन को इस बीमारी पॉजिटिव पाया गया था।

Created On :   21 May 2020 9:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story