भारत में दूसरी तिमाही में अल्ट्रा प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में एप्पल का बोलबाला

Apple dominated the ultra premium smartphone segment in the second quarter in India
भारत में दूसरी तिमाही में अल्ट्रा प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में एप्पल का बोलबाला
भारत में दूसरी तिमाही में अल्ट्रा प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में एप्पल का बोलबाला
हाईलाइट
  • भारत में दूसरी तिमाही में अल्ट्रा प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में एप्पल का बोलबाला

नई दिल्ली, 24 जुलाई (आईएएनएस)। आईफोन 11 की सफलता के बूते एप्पल इस साल की दूसरी तिमाही में भी अल्ट्रा प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में भारत का शीर्ष ब्रांड बना हुआ है।

एक रिपोर्ट में शुक्रवार को इसका खुलासा हुआ।

अल्ट्रा प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट (45 हजार रुपये से ऊपर) के सेगमेंट में आईफोन 11 के अच्छा करने के कारण एप्पल को यह फायदा हुआ है। इस सेगमेंट में एप्पल को हालांकि सैमसंग, हुवेई और वनप्लस से टक्कर मिली है लेकिन आईफोन 11 के अच्छा करने के कारण उसकी पैठ बरकरार रही।

एप्पल को हालांकि दूसरी तिमाही में वनप्लस के हाथों बाजार हिस्सेदारी का कुछ हिस्सा गंवाना पड़ा। यह खुलासा काउंटरप्वाइंट रिसर्च की रिपोर्ट में हुआ है।

प्रीमियम सेगमेंट (30 हजार रुपये से ऊपर) में वनप्लस अपने वनप्लस 8 सीरीज की बदौलत टाप ब्रांड बना हुआ है। यह सीरीज 5जी सुविधा से लैस है।

अल्ट्रा प्रीमियम सेगमेंट में शाओमी ने भी फ्लैगशिप एमआई10 5जी डिवाइस की मदद से दूसरी तिमाही में अच्छा मार्केट शेयर हासिल किया है।

एप्पल अब 5जी फोन्स लाने की तैयारी में है और इससे इसकी अल्ट्रा प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में मौजूदगी और मजबूत होगी।

Created On :   24 July 2020 12:01 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story