- Dainik Bhaskar Hindi
- Health
- Apple fixes a bug preventing some iOS apps from opening
दैनिक भास्कर हिंदी: एप्पल ने कुछ आईओएस एप्स को खोलने से रोकने वाले बग को किया फिक्स

हाईलाइट
- एप्पल ने कुछ आईओएस एप्स को खोलने से रोकने वाले बग को किया फिक्स
सैन फ्रांसिस्को, 27 मई (आईएएनएस)। एप्पल ने आखिरकार अपने फैमिली शेयरिंग सिस्टम से उस बग को फिक्स कर दिया है, जो कुछ आईओएस एप्स को खोलने से रोक रहा था।
आईओएस यूजर्स को बग के कारण यह इंगित हो रहा था कि संबंधित एप अब उनके साथ साझा नहीं हो रही है। एप वज नो लॉन्गर बिग शेयर्ड विद यू, उन्हें एप खोलने पर यह सूचना दिखाई दे रही थी। साथ ही यूजर्स को एप स्टोर से उस एप को खरीदने का निर्देश दिया जा रहा था।
टेक क्रंच ने अपनी रिपोर्ट में कहा, पिछले सप्ताहांत में आईफोन और आईपैड एप्स को प्रभावित करने वाले बग को एप्पल ने फिक्स कर दिया है।
आईओएस के कई यूजर्स ने पहले रिपोर्ट कर कहा था कि वे अपने आईओएस डिवाइस में दर्जनों एप्स के लंबित अपडेट देख रहे हैं। उनमें से कुछ ने इंस्टॉल करने के लिए 100 से अधिक नए अपडेट्स भी देखे।
बग ने आईओएस यूजर्स के डिवाइस में ऑडिबल डॉट कॉम, डिसॉर्डर, फेसबुक, व्हाट्सएप और यूट्यूब जैसे एप्स को प्रभावित किया।
वहीं, एप्पल ने भी अब इस बात की पुष्टि कर कहा है कि सभी प्रभावित ग्राहकों के लिए अब समस्या को हल कर दिया गया है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: Tracking app: सरकार ने आरोग्य सेतु एप का सोर्स कोड पब्लिक किया, खामी निकालने वाले को मिलेंगे 1 लाख रुपए
दैनिक भास्कर हिंदी: ट्वीटों को भ्रामक बताए जाने को लेकर ट्रंप का ट्विटर पर पलटवार
दैनिक भास्कर हिंदी: भारी उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स 500 अंक उछला (लीड-2)
दैनिक भास्कर हिंदी: राहुल के साथ बातचीत में हावर्ड प्रोफेसर ने कहा, लॉकडाउन एक मकसद नहीं
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली : मालवीय नगर थाने में पहुंचा कोरोना, 10 पुलिसकर्मी संक्रमित मिलने से हड़कंप