एप्पल ने कुछ आईओएस एप्स को खोलने से रोकने वाले बग को किया फिक्स

Apple fixes a bug preventing some iOS apps from opening
एप्पल ने कुछ आईओएस एप्स को खोलने से रोकने वाले बग को किया फिक्स
एप्पल ने कुछ आईओएस एप्स को खोलने से रोकने वाले बग को किया फिक्स

सैन फ्रांसिस्को, 27 मई (आईएएनएस)। एप्पल ने आखिरकार अपने फैमिली शेयरिंग सिस्टम से उस बग को फिक्स कर दिया है, जो कुछ आईओएस एप्स को खोलने से रोक रहा था।

आईओएस यूजर्स को बग के कारण यह इंगित हो रहा था कि संबंधित एप अब उनके साथ साझा नहीं हो रही है। एप वज नो लॉन्गर बिग शेयर्ड विद यू, उन्हें एप खोलने पर यह सूचना दिखाई दे रही थी। साथ ही यूजर्स को एप स्टोर से उस एप को खरीदने का निर्देश दिया जा रहा था।

टेक क्रंच ने अपनी रिपोर्ट में कहा, पिछले सप्ताहांत में आईफोन और आईपैड एप्स को प्रभावित करने वाले बग को एप्पल ने फिक्स कर दिया है।

आईओएस के कई यूजर्स ने पहले रिपोर्ट कर कहा था कि वे अपने आईओएस डिवाइस में दर्जनों एप्स के लंबित अपडेट देख रहे हैं। उनमें से कुछ ने इंस्टॉल करने के लिए 100 से अधिक नए अपडेट्स भी देखे।

बग ने आईओएस यूजर्स के डिवाइस में ऑडिबल डॉट कॉम, डिसॉर्डर, फेसबुक, व्हाट्सएप और यूट्यूब जैसे एप्स को प्रभावित किया।

वहीं, एप्पल ने भी अब इस बात की पुष्टि कर कहा है कि सभी प्रभावित ग्राहकों के लिए अब समस्या को हल कर दिया गया है।

Created On :   27 May 2020 3:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story