सैमसंग स्क्रीन के साथ फोल्डेबल फोन पर काम कर रहा है एप्पल : रिपोर्ट

Apple working on foldable phone with Samsung screen: report
सैमसंग स्क्रीन के साथ फोल्डेबल फोन पर काम कर रहा है एप्पल : रिपोर्ट
सैमसंग स्क्रीन के साथ फोल्डेबल फोन पर काम कर रहा है एप्पल : रिपोर्ट
हाईलाइट
  • सैमसंग स्क्रीन के साथ फोल्डेबल फोन पर काम कर रहा है एप्पल : रिपोर्ट

सैन फ्रांसिस्को, 11 सितम्बर (आईएएनएस)। एप्पल इन दिनों सैमसंग स्क्रीन के साथ फोल्डेबल फोन पर काम कर रहा है और इसके लिए उसने बड़ी संख्या में सैमसंग फोल्डेबल डिस्प्ले आर्डर किए हैं।

एक एप्पल इनसाइडर ने आईस यूनिवर्स नाम के एक लीक का हवाला देते हुए कहा है कि एप्पल इन दिनों सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड की तर्ज पर एक फोल्डिंग फोन पर काम कर रहा है।

आईस यूनिवर्स की मानें तो एप्पल ने सैमसंग से मंगाए गए सैम्पल यूनिट्स की टेस्टिंग की है और इसके बाद उसने फोल्डेबल डिस्प्ले सैमसंग से आर्डर किया है।

सैमसंग काफी समय से एप्पल का प्रमुख सप्लायर रहा है। यह आईफोन्स के लिए ओएलईडी स्क्रीन्स एप्पल को सप्लाई करता है।

यह मानते हुए कि सैमसंग फोल्डेबल फोन के क्षेत्र में पायनियर है और दोनों के बिजनेस के लिहाज से अच्छे रिश्ते हैं, ऐसे में फोल्डेबल डिस्प्ले को लेकर सैमसंग पर भरोसा कर सकता है।

सैमसंग ने इसे देखते हुए फोल्डेबल डिस्प्ले का प्रोडक्शन बढ़ाने का फैसला किया है। उसने मांग के लिहाज से हर साल एक करोड़ यूनिट्स बनाने का फैसला किया है।

जेएनएस

Created On :   11 Sept 2020 12:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story