बिहार : कोरोना संक्रमण के दौर में अपराधिक घटनाओं में 26 फीसदी कमी

Bihar: 26% decrease in criminal incidents during Corona transition
बिहार : कोरोना संक्रमण के दौर में अपराधिक घटनाओं में 26 फीसदी कमी
बिहार : कोरोना संक्रमण के दौर में अपराधिक घटनाओं में 26 फीसदी कमी

पटना, 22 अप्रैल (आईएएनएस)। कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर जनता भले ही परेशान हो, लेकिन इसका असर अपराध पर भी पड़ा है। बिहार में अपराधिक घटनाओं में कमी देखी जा रही है। पिछले साल अप्रैल के पहले पखवारे की तुलना में इस साल उसी समयावधि में अपराधिक घटनाओं में 26 प्रतिशत की गिरावट आई है।

अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय जितेंद्र कुमार ने बुधवार को बताया कि लॉकडाउन के दौरान आपराधिक घटनाओं का तुलनात्मक अध्ययन किया गया है।

उन्होंने बताया कि 1 अप्रैल से 15 अप्रैल 2020 के सं™ोय अपराध के आंकड़ों का वर्ष 2019 के अप्रैल माह के आंकड़े से तुलना करने के बाद कुल सं™ोय अपराध की घटनाओं में 26 प्रतिशत की कमी आई है।

उन्होंने बताया, इस समयावधि में दोनों वषों की तुलना में इस साल हत्या की घटनाओं में जहां 26 प्रतिशत की कमी आई है, वहीं डकैती के मामलों में 80 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है। इसी तरह लूट की घटनाओं में पिछले साल की तुलना में इस अप्रैल के पहले पखवारे में 72 प्रतिशत, गृह भेदन में 44 प्रतिशत, चोरी में 68 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है।

उन्होंने कहा कि महिला उत्पीड़न संबंधित घटनाओं में भी 66 प्रतिशत, दुष्कर्म की घटनाओं में 56 प्रतिशत, सामान्य अपहरण की घटनाओं में 81 प्रतिशत तथा सड़क दुर्घटना की घटना में 66 प्रतिशत की कमी देखी गई।

कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए एहतियाती कदमों को पालन करने के लिए पुलिस सजग है। इस दौरान अब तक कुल 33,745 वाहन जब्त किए गए हैं जबकि इस दौरान कुल 7 करोड़ 80 लाख 78 हजार 906 रुपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गई है।

Created On :   22 April 2020 8:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story