बिहार : जाले के भाजपा विधायक कोरोना संक्रमित, पटना रेफर

Bihar: BJP MLA Corona infected, Patna referred
बिहार : जाले के भाजपा विधायक कोरोना संक्रमित, पटना रेफर
बिहार : जाले के भाजपा विधायक कोरोना संक्रमित, पटना रेफर

दरभंगा, 22 जून (आईएएनएस)। बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमण के शिकार अब जनप्रतिनिधि भी होने लगे हैं। कोरोना संक्रमित राजद के उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह का अभी इलाज चल ही रहा है कि दरभंगा जिले के जाले विधानसभा सीट से भाजपा विधायक जीवेश कुमार के भी कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। उनके साथ उनके वाहन का चालक भी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है।

दरभंगा के सिविल सर्जन संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि विधायक जीवेश कुमार और उनका चालक, दोनों कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। दोनों को पटना रेफर कर दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। वे फिलहाल पटना एम्स में भर्ती हैं।

गौरतलब है कि बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। राज्य में कोरोना के अब तक 7,808 मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि अब तक कुल 1,63,476 नमूनों की जांच की गई है।

Created On :   22 Jun 2020 9:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story