- Dainik Bhaskar Hindi
- Health
- Bihar: BJP MLA Corona infected, Patna referred
दैनिक भास्कर हिंदी: बिहार : जाले के भाजपा विधायक कोरोना संक्रमित, पटना रेफर

हाईलाइट
- बिहार : जाले के भाजपा विधायक कोरोना संक्रमित, पटना रेफर
दरभंगा, 22 जून (आईएएनएस)। बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमण के शिकार अब जनप्रतिनिधि भी होने लगे हैं। कोरोना संक्रमित राजद के उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह का अभी इलाज चल ही रहा है कि दरभंगा जिले के जाले विधानसभा सीट से भाजपा विधायक जीवेश कुमार के भी कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। उनके साथ उनके वाहन का चालक भी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है।
दरभंगा के सिविल सर्जन संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि विधायक जीवेश कुमार और उनका चालक, दोनों कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। दोनों को पटना रेफर कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। वे फिलहाल पटना एम्स में भर्ती हैं।
गौरतलब है कि बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। राज्य में कोरोना के अब तक 7,808 मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि अब तक कुल 1,63,476 नमूनों की जांच की गई है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: कोयंबटूर के पास चोटिल हाथी की मौत
दैनिक भास्कर हिंदी: कांग्रेस मान रही, चीन के मुद्दे पर मोदी को घेरने का यह मुफीद वक्त
दैनिक भास्कर हिंदी: जगन्नाथ पुरी रथयात्रा पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से बीजेपी ने क्यों ली राहत की सांस?
दैनिक भास्कर हिंदी: भारत को आत्मनिर्भर बनने के लिए सर्वव्यापी आईओटी कनेक्टिविटी की जरूरत (टिप्पणी)
दैनिक भास्कर हिंदी: चीन इस टकराव के दौरान मोदी की तारीफ क्यों कर रहा : राहुल