बिहार : कोरोना संक्रमितों की संख्या 9,618 हुई, अब तक 7,374 ठीक हुए
By - Bhaskar Hindi |29 Jun 2020 5:00 PM IST
बिहार : कोरोना संक्रमितों की संख्या 9,618 हुई, अब तक 7,374 ठीक हुए
पटना, 29 जून (आईएएनएस)। बिहार में सोमवार को 394 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। इसके साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 9,618 तक जा पहुंची। इस बीच, 7374 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं।
बिहार स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 218 लोग स्वस्थ हुए हैं। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 7,374 कोरोना संक्रमित मरीज पूर्ण स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। फिलहाल राज्य में 2,069 सक्रिय मरीज हैं।
उन्होंने बताया कि अब तक कुल 2,12,659 नमूनों की जांच की गई है। राज्य में अब तक 63 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमितों में अधिकांश ऐसे लोग हैं, जो तीन मई के बाद अन्य राज्यों से अपने गृह राज्य लौटे हैं।
Created On :   29 Jun 2020 10:30 PM IST
Tags
Next Story