बिहार : जयपुर से प्रवासी मजदूरों को लेकर पटना पहुंची स्पेशल ट्रेन

Bihar: Special train arrived from Patna for migrant laborers from Jaipur
बिहार : जयपुर से प्रवासी मजदूरों को लेकर पटना पहुंची स्पेशल ट्रेन
बिहार : जयपुर से प्रवासी मजदूरों को लेकर पटना पहुंची स्पेशल ट्रेन

पटना, 2 मई (आईएएनएस)। कोरोना संक्रमण को लेकर उठाए गए एहतियाती कदमों के कारण अन्य राज्यों में फंसे मजदूरों को उनके गांव तक भेजने का कार्य जारी है। इसी के तहत फंसे लोगों को लेकर जयपुर से चली स्पेशल ट्रेन शनिवार को दोपहर पटना के दानापुर रेलवे स्टेशन पहुंची। इस ट्रेन में करीब 1200 मजदूर सवार थे।

दानापुर रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद इन सभी को पास के ही एक स्कूल परिसर में ले जाया गया, जहां उनका चिकित्सकीय परीक्षण किया गया। जांच के बाद मजदूर अपने-अपने जिलों के लिए रवाना कर दिए गए।

पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि स्पेशल ट्रेन से दानापुर रेलवे स्टेशन पहुंचे सभी लोगों को मेडिकल स्क्रीनिंग कराई गई। जहां से इनका रजिस्ट्रेशन करने के बाद बसों के माध्यम से संबंधित जिलों में भेजा जा रहा है।

इधर, वापस लौटे विभिन्न जिलों के रहने वाले मजदूरों के अपने राज्य में पहुंचने के बाद खुशी का ठिकाना नहीं है। ये सभी लोग जल्द से जल्द अपने घर पहुंचना चाहते हैं।

एक अधिकारी ने बताया कि यहां स्कैनिंग के बाद बसों के जरिये उनके घर भेजा जा रहा है। वहां जाने के बाद उन्हें वहां बनाये गये जांच केंद्रों पर ले जाकर इनकी जांच कराई जाएगी। इसके बाद जांच रिपोर्ट के अनुसार सरकारी स्तर पर प्रखंड स्तरीय क्वारेंटीन सेंटर में 21 दिनों तक रखा जाएगा।

Created On :   2 May 2020 8:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story