बुंदेलखंड : चित्रकूट में कोरोना के 7 नए मामले, कुल संख्या 27 हुई

By - IANS News |25 May 2020 6:01 AM GMT
बुंदेलखंड : चित्रकूट में कोरोना के 7 नए मामले, कुल संख्या 27 हुई
चित्रकूट (उप्र), 25 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड में प्रवासी मजदूरों की घर वापसी के बाद कोविड-19 (कोरोनावायरस) के संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। सोमवार को चित्रकूट जिले में सात नए प्रवासी मजदूरों में संक्रमण की पुष्टि होने से यहां अब यह संख्या बढ़कर 27 हो गयी है।
चित्रकूट जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. विनोद कुमार ने बताया, प्रयागराज से सोमवार को आई संदिग्धों की सैंपल जांच रिपोर्ट में सात प्रवासी मजदूर संक्रमित पाए गए हैं। इन नए संक्रमितों को मिलाकर अब यहां कोविड-19 के मरीजों की कुल संख्या 27 हो गयी है, जिनमें एक मरीज की मौत हो चुकी है। फिलहाल 11 संक्रमितों का उपचार मेडिकल कॉलेज बांदा में चल रहा है और ठीक होने पर 15 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।
Created On :   25 May 2020 11:31 AM GMT
Tags
Next Story