न्यू कोरोना वायरस निमोनिया के विरुद्ध केंद्रीय नेतृत्व कार्य दल की बैठक

Central Leadership Working Group Meeting Against New Corona Virus Pneumonia
न्यू कोरोना वायरस निमोनिया के विरुद्ध केंद्रीय नेतृत्व कार्य दल की बैठक
न्यू कोरोना वायरस निमोनिया के विरुद्ध केंद्रीय नेतृत्व कार्य दल की बैठक
हाईलाइट
  • न्यू कोरोना वायरस निमोनिया के विरुद्ध केंद्रीय नेतृत्व कार्य दल की बैठक

बीजिंग, 30 जनवरी (आईएएनएस)। न्यू कोरोना वायरस निमोनिया के विरुद्ध केंद्रीय नेतृत्व कार्य दल की बैठक आयोजित हुई। चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने बैठक की अध्यक्षता करने में कहा कि महामारी को रोकने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे है। कुछ क्षेत्रों में यह प्रवृत्ति तेज भी बनी है। विभिन्न स्तरीय सरकारों को संक्रमण को रोकने के लिए वैज्ञानिक तौर पर कदम उठाने चाहिए।

बैठक ने इस बात पर जोर दिया कि हूपेइ प्रांत और वुहान शहर में महामारी की रोकथाम पर और जोर देना चाहिए। साथ ही देश भर में महामारी के प्रसार को रोकना पड़ेगा और समय पर सूचनाएं जारी करना है। टीके के अनुसंधान तथा चिकित्सा उपयोगी साजसामानों की गारंटी करने के साथ साथ अन्य आवश्यकताओं की आपूर्ति की गारंटी करनी होगी। जो जानबूझकर दाम बढ़ाते हैं, उन के खिलाफ सख्त कदम उठाये जाएंगे।

बैठक में वसंत त्योहार की समाप्ति पर वापस लौटने वाले लोगों में संक्रमण रोधी समस्याओं के समाधान तथा महामारी रोकथाम पर विचार विमर्श किया गया।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

Created On :   30 Jan 2020 6:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story