एनसीओवी से मरने वालों के आंकड़े छिपा रहा चीन : ब्रिटिश शिक्षक

China hiding the statistics of those who died from NCOV: British teacher
एनसीओवी से मरने वालों के आंकड़े छिपा रहा चीन : ब्रिटिश शिक्षक
एनसीओवी से मरने वालों के आंकड़े छिपा रहा चीन : ब्रिटिश शिक्षक
हाईलाइट
  • एनसीओवी से मरने वालों के आंकड़े छिपा रहा चीन : ब्रिटिश शिक्षक

लंदन, 1 फरवरी (आईएएनएस)। चीनी शहर वुहान, जहां से कोरोनावायरस की शुरुआत हुई, वहां फंसे एक ब्रिटिश शिक्षक ने कहा कि एशिया के सबसे बड़े देश के अधिकारी इस बीमारी से मरने वाले लोगों का वास्तविक आंकड़ा छिपा रहा है। यह जानकारी मीडिया से मिली है।

मेट्रो समाचारपत्र ने शुक्रवार की अपनी रिपोर्ट में कहा, टॉम एलेंडर (37), 83 ब्रिटिश नागरिकों को वापस ले जाने वाले चार्टड प्लेन में खुद की जगह बना पाने में और दूतावास से संपर्क करने में असफल रहे।

शिक्षिक ने समाचार पत्र मेट्रो से कहा कि उन्हें नहीं पता कि जो यहां फंसे हुए हैं, उनके साथ आगे क्या होने वाला है।

स्वास्थ्य आपदा के मद्देनजर चीनी अधिकारियों ने वुहान के 1.1 करोड़ निवासियों और हुबेई प्रांत के अन्य शहरों के निवासियों की यात्रा को प्रतिबंधित कर रखा है।

तेजी से फैले इस बीमारी की शुरुआत में जब संक्रमित लोगों की संख्या कम थी, तब से सरकार वास्तविक संख्या को छिपा रही है।

एलेंडर ने समाचार पत्र से कहा, बिल्कुल वे ऐसा कर रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा, मुझे इस बात का अंदाजा नहीं है कि वास्तविक संख्या कितनी है, लेकिन दिसंबर की शुरुआत में ही इससे भयंकर प्रकोप फैलने की बात कही जा रही थी।

उन्होंने कहा, चीन में इसके वास्तविक आंकड़े कितने हैं, इसका पता लगाने का कोई साधन नहीं है। इसके साथ ही सिर्फ पुष्टिकृत मामलों का जिक्र ही किया जा रहा है। हालांकि बिना पुष्टि वाले कई मामले होंगे।

एलेंडर खुद को वापस ब्रिटेन ले जाने के लिए गोफंडमी पेज का संचालन कर रहे हैं, ताकि वे अपने देश अपने पैरों पर जा सकें।

चीन ने शनिवार की सुबह तक कोरोनावायरस से हुई मौत की संख्या 259 और इससे संक्रमित लोगों की संख्या 11791 बताया था।

Created On :   1 Feb 2020 9:31 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story