चीन ने एचडी सर्वेक्षण उपग्रह लांच किया

By - IANS News |5 Oct 2019 10:30 AM GMT
चीन ने एचडी सर्वेक्षण उपग्रह लांच किया
बीजिंग, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। चीन ने थ्येइ युएं उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र में लांग मार्च-4सी राकेट से कोफिन (एच डी)-10 सर्वेक्षण उपग्रह लांच किया। उपग्रह सुचारू रूप से निर्धारित कक्षा में दाखिल हो गया है।
इस हाई डेफिनिशन सर्वेक्षण उपग्रह का मुख्य प्रयोग भूमि सर्वे, शहरी नियोजन, मार्ग नेटवर्क की डिजाइन, कृषि पैदावार के अनुमान और राहत कार्य में किया जाएगा। इसके अलावा वह बेल्ट एंड रोड पहल के कार्यान्वयन और प्रतिरक्षा के आधुनिकीकरण में सूचनाएं प्रदान करेगा।
यह फ्लाइट चीनी लांग मार्च वाहक राकेट की 314वीं अंतरिक्ष उड़ान है।
(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)
Created On :   5 Oct 2019 4:00 PM GMT
Next Story